News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार में मानव श्रृंखला बनाकर महागठबंधन ने किया नए कृषि कानून का विरोध

नए कृषि कानून पर जहां घमासान जारी है वहीं बिहार में बैठी हुई विपक्ष में महागठबंधन के नेता कहां चुप रहने वाले हैं दरअसल बिहार में विपक्षी पार्टियां आज मैं किसी कानून के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराई,जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई ,Imageऔर एनडीए की सहयोगी पार्टी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने जमकर भड़ास निकाली मानव श्रृंखला का एक शानदार नजारा पटना आरा बक्सर में देखने को खूब मिला ,महागठबंधन के समर्थकों ने राज्यभर में मानव श्रृखंला बनाकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता जताई जो कि तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.Image विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के बाहर हुए विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके गठबंधन सहयोगी भी प्रदर्शन में शामिल हुए. दोपहर के बाद शुरू हुए इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेता अपने तय स्थान पर करीब तीस मिनट तक खड़े रहे. कुछ लोगों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई जबकि कुछ लोग कोविड-19 के सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे से उचित दूरी पर खड़े हुए.Image

मानव श्रृंखला के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने वर्ष 2017 में दहेज और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई थी. पिछले साल, हमने पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई थी, जिसने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.”Image

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि और लोग भी प्रेरणा ले रहे हैं. ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का हक सभी को है.” इस पर पलटवार करते हुए यादव ने कहा, ‘‘यह एक तुच्छ टिप्पणी है. क्या वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने मानव श्रृंखला बनाई थी? उन्हें नए कृषि कानूनों को लेकर अपना रुख साफ करना चाहिए.”

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा सांसद के बिगड़े बोल कहा -जितने आतंकवादी हैं वह मुसलमान ही हैं

News Times 7

पीएम मोदी शुरू करेंगे बिहार में 2500 करोड़ की रेल परियोजनाएं

News Times 7

GST से भरा सरकार का खजाना, नवंबर में ₹1.68 लाख करोड़ रहा हुआ जीएसटी कलेक्शन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़