महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही बिहार में 2500 करोड़ की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
साथ ही राज्य में मत्स्य पालन से जुड़ी 1600 करोड़ की योजना की भी घोषणा होगी। इसके अलावा किसानी व मत्स्य, पशुपालन की दिशा में शाश्वत प्रयास की व्यवस्था प्रधानमंत्री ने तैयार की है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत में आत्मनिर्भर बिहार निहित है। वे शुक्रवार को पार्टी के मीडिया वर्कशाप को संबोधित कर रहे थे।
पहले से घोषित कार्यक्रम
- पीएम नरेंद्र मोदी 11 से 18 सितंबर के बीच बिहार में सड़क और पुल सेक्टर की आठ मेगा परियोजनाओं का कार्यारंभ व शिलान्यास भी करेंगे
- सभी परियोजनाओं की समेकित लागत करीब 15 से 18 हजार करोड़ रुपये है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह का आयोजन होगा।
लालू राज में उनके परिवार को ही रोजगार
फडनवीस ने कहा कि लालू राज में सिर्फ उनके परिवार को रोजगार मिला। लेकिन प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत से युवाओं के लिए रोजगार सृजन की वकालत की है। समाज का गरीब तबका हो या किसान हो, गरीब महिलाएं हो उद्यमी, कल कारखाना हो या कुटीर उद्योग प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों के कल्याण की व्यवस्था की है। मोदी के साथ बिहार सरकार चलेगी तो राज्य का तेजी से विकास होगा।
Advertisement
Advertisement