News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबर

कोरोना के टीके पर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को टीके में तेजी लाने के दिए निर्देश

आज शुक्रवार केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के साथ बैठक की ,जहां राज्यों से कोरोना के टीके को तेजी से लगाने की अपील की गई केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके वैक्सीनेशन किया जाए, जिससे कि कोरोना का रोकथाम जल्दी किया जा सके,उन्होंने राज्यों से कहा कि कोरोना वायरस का टीका लगाने में तेजी लाएं. स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में राज्यों से कहा कि कोरोना की वैक्सीन अब भरपूर मात्रा में उपलब्ध है. राज्य अब वैक्सीनेशन ज्यादा संख्या में करें.ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले- ऑस्ट्रेलिया की पहुंच में वैक्सीन, बनने के बाद  देशवासियों को फ्री में लगेगा टीका - Jansatta

राज्यों को ये भी बताया गया कि CoWIN में तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है. राज्यों से बैठक में ये भी कहा गया कि वे फरवरी के पहले हफ्ते में फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाना शुरू करें. फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस, सेना, सफाई कर्मचारी शामिल हैं.Corona से जंग में एक और कदम, इस हफ्ते शुरु हो जाएगा कोरोना वैक्सीन के  परीक्षण का अंतिम चरण - uttamhindu

इससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना की वैक्सीन लगानी शुरू करें. अभी सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीके लगाए जा रहे हैं. बताते चलें कि 16 जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था और सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कहा था कि वैक्सीन की उपलब्धता के हिसाब से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने पेट्रोल-डीजल को लेकर किया बड़ा ऐलान

News Times 7

छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार केवल कुछ दिनों की मेहमान

News Times 7

सलमान खुर्शीद ने की कपिल सिब्बल और जी-23 की आलोचना, गांधी परिवार का किया बचाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़