News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

राहुल गांधी दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर – कहा मोदी सरकार किसानों की परेशानी सुनने की बजाय उन्हें आतंकी कहती है

वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिनों के दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे हैं ,आज उनके दौरे का दूसरा दिन है वह तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचने के बाद किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेर ते हुए नजर आए ,'कर्नाटक मिशन' पर गए राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा, झूठे सपने  दिखाते हैं मोदी जीअक्सर राहुल के निशाने पर रहने वाली मोदी सरकार और उनकी नीतियों को बैकफुट पर बताने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने फिर आज केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए महंगाई और किसानों के मुद्दे को मोदी सरकार की असफलता बताते हुए निशाना साधा है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। वे अक्सर कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। रविवार को उन्होंने मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है। रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तंज कसा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की परेशानी सुनने की बजाय उन्हें आतंकी कहती है।राजस्थान की रैली में बोले राहुल- किसानों का कर्ज माफ करने के बजाए अंबानी की  'चौकीदारी' कर रहे हैं मोदी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी ने ‘जीडीपी’ यानी गैस-डीजल-पेट्रोल के दामों में जबरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।’ अपने ट्वीट के साथ वायनाड से सांसद ने एक अखबार का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें तेल और गैस की बढ़ती कीमतों की तुलना की गई है।

राहुल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें बताया गया है कि एक जुलाई, 2020 को जयपुर में रसोई गैस के प्रति सिलेंडर की कीमत 594.5 रुपये थी जबकि सात जनवरी, 2021 को यह रकम 698 रुपये हो गई। वहीं जयपुर में एक जुलाई 2020 को डीजल का दाम 81.32 रुपये लीटर था जबकि जनवरी, 2021 में यह 83.64 रुपये हो चुका है। राहुल ने पेट्रोल के दामों को लेकर लिखा है कि साल एक जुलाई 2020 को पेट्रोल की कीमत 87.57 रुपये थी जो सात जनवरी 2021 को 91.63 रुपये हो गई।तमिलनाडु पहुंचे Rahul ने दिया बयान, केंद्र सरकार को कृषि कानून लेना होगा  वापस

Advertisement

एक सप्ताह में चौथी बार कीमतों में वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की है। गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Advertisement

Related posts

सजा का ऐलान करेगा सुप्रीम कोर्ट- प्रशांत भूषण अवमानना मामला:

News Times 7

सिरसा संसदीय सीट से सांसद रह चुके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन, 2021 में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े थे

News Times 7

अखिलेश यादव की मांग- JEE-NEET खरीदे हुए MLA जितना छात्रों का ख्याल रखे BJP

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़