हरिद्वार जिले की सृष्टि गोस्वामी को आज उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनाया गया है।
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के बहादराबाद विकासखंड के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज की बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा हैं। उनके पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर गांव में किराने की छोटी सी दुकान चलाते हैं।उनकी मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और उनका छोटा भाई श्रेष्ठ गोस्वामी कक्षा 11 का छात्र है। सृष्टि 2018 में बाल उत्तराखंड विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं। वर्ष 2019 में सृष्टि गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।सृष्टि पिछले दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं। इसमें क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ मुफ्त में किताबें भी मुहैया कराती हैं। सृष्टि के माता-पिता को उन पर गर्व है।उनकी मां सुधा का कहना है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता का सहयोग और प्रेरणा जरूरी है। सृष्टि ने जो मुकाम हासिल किया है उससे सभी माता-पिता अपनी बेटियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे।विधानसभा पहुंचीं सृष्टि ने उन्हें ये मौका देने के लिए सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। कुछ भी असंभव नहीं है। अगर आप सपने देखते हैं तो उन्हें जरूर पूरा करते हैं। वे बेटियों के अधिकार के मुद्दे पर हमेशा अपनी राय सरकार के सामने रखेंगी।