News Times 7
Other

RJD को बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी से इस्तीफा

रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में रामा सिंह की एंट्री और तेजस्वी यादव के मनमाने रवैये से काफी समय से नाराज चल रहे थे. काफी दिनों से उनका मन मनौवल भी किया जा रहा था लेकिन आखिरकार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-आजमाइश तेज हो चुकी है. रूठने और मनाने का सिलसिला भी जारी है. जेडीयू-बीजेपी के साथ सत्ता में है. जबकि, आरजेडी को झटके पर झटका लग रहा है. राजद को सबसे बड़ा झटका पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया है. एक दिन पहले रघुवंश प्रसाद ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा क्या दिया राजद के अंदर खेमे में हलचल तेज हो गयी. डैमेज कंट्रोल की कोशिशें हो रही हैं. इसी बीच रघुवंश प्रसाद का कहना है कि अभी बहुत कुछ बोलना है. अभी पटना एम्स में वो ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.

पटना: लंबे समय से चल रहे विवादों के बीच गुरुवार को आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में रामा सिंह की एंट्री और तेजस्वी यादव के मनमाने रवैये से काफी समय से नाराज चल रहे थे. काफी दिनों से उनका मन मनौवल भी किया जा रहा था लेकिन आखिरकार उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पटना ऐम्स एमने भर्ती रघुवंश प्रसाद ने इस संबंध में खुद अपने हाथों से लालू यादव को पत्र लिखकर सूचित किया है. बता दें कि आरजेडी को अगड़ी जाति में सबसे ज्यादा सपोर्ट राजपूत समाज से है और रघुवंश प्रसाद सिंह बड़े राजपूत नेता हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

ED books Jet Airways’ Naresh Goyal, his wife in alleged money laundering case

Admin

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे का ऐलान अहमदनगर की जगह अब होगा अहिल्या नगर

News Times 7

The Supreme Court is right on cryptocurrency

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़