गया. बिहार के गया जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिले में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जिले के कई जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. लोकल 18 संवाददाता कुंदन कुमार के मुताबिक गया जिले के आमस, गुरुआ, शेरघाटी तथा बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है. दोपहर 2:00 बजे के करीब हल्की हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई
इस दौरान खेत में लगे गेहूं के फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए किसान गेहूं के बालियों को गठरी बनाने में जुट गए थे. हालांकि देर शाम मौसम का मिजाज सही हो गया और शाम होते ही सूरज कि लालीमा देखने को मिली
गया के इन इलाकों के लिए चेतावनी जारी
डोभी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, बोधगया, टंकुप्पा, गुरारू, परैया, मानपुर, इमामगंज, डुमरिया, बांके बाजार, अमास, देव, मदनपुर, औरंगाबाद, रफीगंज, ओबरा, कोच, कुटुंबा, नौहट्टा, नवीनगर, रोहतास, अधौरा, तिलोभू, बरुण, चेनारी, रामपुर, शिवसागर, सासाराम, भगवानपुर, चैनपुर, भभुआ, फतेहपुर, वजीरगंज.सुरक्षित इमारतों/मकानों में जाएं, कमजोर संरचनाओं से बर्च और खिड़कियों से दूर रहे
-खेल के सभी कार्यों और बाहरी गतिविधियों को निलंबित करें.
-पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें।
-बिजली के खंभों और बिजली की लाइनों से दूर रहें और उड़ने वाले मलबे पर नजर रखें
-ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित करें जो गिर सकती हैं या हवा के साथ उड़ सकती है
-उड़ने वाले मलबे से सुरक्षित रहें