News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पाक‍िस्‍तान क्‍या भारत से जंग लड़ने की कर रहा तैयारी, एलएसी से 130KM दूर रची घिनौनी साज‍िश, इंडियन आर्मी अलर्ट

पाकिस्तान फिर किसी घिनौनी चाल की साजिश में जुटा हआ है. इस बार उसने भारतीय लाइन ऑफ़ कंट्रोल से मात्र 130 किलोमीटर की दूरी पर एक नागरिक हवाई पट्टी को सैन्य अड्डे में बदल दिया.गुपचुप इस हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण भी कराया गया है. इसका मकसद वहां बड़े हवाई जहाज उतारना है. ऐसे में सवाल उठता है क्‍या पाक‍िस्‍तान भारत से जंग की तैयारी कर रहा है?

पाकिस्तान का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले क्षेत्र यानी स्वात घाटी के इलाके में पाकिस्तान ने अपनी साजिश का एक और मोहरा चला है. इसके तहत उसने सेदू शरीफ में स्थित एक स्थानीय हवाई पट्टी को सैन्य हवाई अड्डे का रूप देना शुरू कर दिया है. इस हवाई पट्टी पर साल 2004 से साल 2021 तक स्थानीय वाणिज्यिक उड़ानें चलती थीं.लेकिन इन उड़ानों को बाद में बंद कर दिया गया था. इसके बाद वहां बड़े विमान उतरने के लिए हवाई पट्टी का गुपचुप तरीके से पुनर्निर्माण किया गया और लगभग 1 किलोमीटर हवाई पट्टी को और बढ़ा दिया गया.

क्‍यों बढ़ाई हवाई पट्टी?

Advertisement

इस हवाई पट्टी के बारे में कहा जा रहा है कि एक किलोमीटर की हवाई पट्टी बढ़ाने के बाद अब वहां पाकिस्तान सेना के बड़े जहाज उतर सकते हैं. इनमें पाकिस्तानी एयरफोर्स का सी 130 परिवहन विमान भी शामिल है, जो बड़े पैमाने पर युद्ध का सामान और सैनिकों को एक जगह से दूसरी जगह ला ले जा सकता है. इस स्थानीय हवाई पट्टी को सैन्य हवाई अड्डे में बदलने का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि यह जगह भारत-पाकिस्तान की लाइन ऑफ कंट्रोल से मात्र 130 किलोमीटर दूर है जबकि भारत में कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से यह मात्र 230 किलोमीटर दूर है.

यह वही जगह है जो कभी आतंकवादी संगठन तालिबान के कब्जे में होती थी. साल 2009 से साल 2012 तक तालिबान ने यहां पर महिलाओं की शिक्षा पर रोक लगा दी थी. खुलेआम फांसी देना भी यहां पर आम बात थी. साल 2012 के बाद पाकिस्तान सेना ने यहां पर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए थे और उसके बाद तालिबान की सत्ता को यहां से खत्म कर दिया था. अब एक बार फिर पाकिस्तानी प्रशासन ने यहां पर हवाई पट्टी बढ़ाकर और उसे सैन्य हवाई अड्डे में बदलने की साजिश की है. उसका मकसद आने वाले दिनों में और साफ हो जाएगा. फिलहाल भारतीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसी यहां पूरे मामले पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केजरीवाल की मांग , सरकार सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न से करे सम्मानित

News Times 7

उत्तराखंड में लव जिहादियों को सूचित किया जाता है…’, मुस्लिमों की दुकानों पर चिपके मिले धमकी भरे पोस्टर, मचा हड़कंप

News Times 7

लंबे समय बाद उद्धव सेना में खुशी की लहर अंधेरी ईस्ट सीट से ऋतुजा लटके ने भारी अंतर से उप चुनाव जीता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़