News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सांसदों का मासिक वेतन 1.24 लाख रुपये हुआ, दैनिक भत्ता 2,500 रुपये और पेंशन 31,000 रुपये हुई

संसद सदस्यों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. नया वेतन 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा. केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही सांसदों का मासिक वेतन कुछ भत्तों और सुविधाओं के अलावा 1.24 लाख रुपये हो गया है. सरकार का कहना है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सांसदों के वेतन में वृद्धि की गई है. संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मौजूदा सदस्यों के दैनिक भत्तों और पेंशन में भी वृद्धि की गई है. वहीं पूर्व सदस्यों के लिए पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन की घोषणा की गयी है

संसद सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा जबकि पहले यह राशि एक लाख रुपये थी. इसमें कहा गया है कि दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है. पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है. इस बढ़ोतरी के बावजूद भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हैं जहां के जनप्रतिनिधियों को तुलनात्मक रूप में कम सैलरी मिलती है.

शीर्ष 10 देशों के सांसदों का वेतन
दुनिया के शीर्ष 10 देशों में सांसदों का वेतन भारत से काफी अलग है. इन देशों में वेतन के साथ-साथ सुविधाएं भी अलग-अलग तरीके से दी जाती हैं.

Advertisement

20

अब भी बहुत कम हैं हमारे सांसदों की सैलरी, जरा इन अमीर देशों की लिस्ट तो देखिए!

Written by:

Advertisement

संतोष कुमार

Agency:

News18Hindi

Advertisement

Last Updated:

March 25, 2025, 07:19 IST

सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी. नया मासिक वेतन 1.24 लाख रुपये होगा. दैनिक भत्ता 2,500 रुपये और पूर्व सांसदों की पेंशन 31,000 रुपये कर दी गई है. बावजूद इस…और पढ़ें

Advertisement

Follow us on Google News

Advertisement

 

Advertisement

अब भी बहुत कम हैं हमारे सांसदों की सैलरी, जरा इन अमीर देशों की लिस्ट तो देखिए!

सरकार ने 24 फीसदी सैलरी बढ़ाई है.

हाइलाइट्स

Advertisement

सांसदों का मासिक वेतन 1.24 लाख रुपये हुआ.

दैनिक भत्ता 2,500 रुपये और पेंशन 31,000 रुपये हुई.

भारत में सांसदों की सैलरी विकसित देशों से कम है.

Advertisement

संसद सदस्यों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. नया वेतन 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा. केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही सांसदों का मासिक वेतन कुछ भत्तों और सुविधाओं के अलावा 1.24 लाख रुपये हो गया है. सरकार का कहना है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सांसदों के वेतन में वृद्धि की गई है. संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मौजूदा सदस्यों के दैनिक भत्तों और पेंशन में भी वृद्धि की गई है. वहीं पूर्व सदस्यों के लिए पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन की घोषणा की गयी है.

 

 

Advertisement

संसद सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा जबकि पहले यह राशि एक लाख रुपये थी. इसमें कहा गया है कि दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है. पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है. इस बढ़ोतरी के बावजूद भारत दुनिया के उन देशों में शामिल हैं जहां के जनप्रतिनिधियों को तुलनात्मक रूप में कम सैलरी मिलती है.

 

शीर्ष 10 देशों के सांसदों का वेतन

Advertisement

दुनिया के शीर्ष 10 देशों में सांसदों का वेतन भारत से काफी अलग है. इन देशों में वेतन के साथ-साथ सुविधाएं भी अलग-अलग तरीके से दी जाती हैं

अमेरिका: अमेरिकी सांसदों को सालाना लगभग 1.45 करोड़ रुपये (174,000 डॉलर) मिलते हैं. उन्हें मुफ्त आवास नहीं मिलता, लेकिन कार्यालय और यात्रा के लिए अलग से बजट दिया जाता है.

इंग्लैंड: ब्रिटिश सांसदों का वेतन सालाना करीब 78 लाख रुपये (93,904 पाउंड) है. उन्हें घर किराए के लिए भत्ता मिलता है, लेकिन मुफ्त आवास नहीं.

Advertisement

जापान: जापानी सांसदों को सालाना लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनके लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी काफी अच्छी हैं.

ऑस्ट्रेलिया: सांसदों का वेतन सालाना करीब 1.3 करोड़ रुपये है. उन्हें यात्रा और कार्यालय खर्च के लिए भत्ता मिलता है.

कनाडा: कनाडाई सांसदों को सालाना लगभग 1.2 करोड़ रुपये मिलते हैं. उनकी सुविधाएं भी भारत से ज्यादा हैं.

Advertisement

जर्मनी: जर्मन सांसदों का वेतन सालाना 1.1 करोड़ रुपये के आसपास है. उन्हें कार्यालय और कर्मचारी रखने के लिए बजट मिलता है.

फ्रांस: फ्रांसीसी सांसदों को सालाना करीब 70 लाख रुपये मिलते हैं. उनकी सुविधाएं भी अच्छी हैं.

इटली: यहां सांसदों का वेतन सालाना लगभग 1 करोड़ रुपये है.

Advertisement

दक्षिण कोरिया: कोरियाई सांसदों को सालाना 90 लाख रुपये के आसपास मिलते हैं.

सिंगापुर: सिंगापुर के सांसदों का वेतन सबसे ज्यादा है, जो सालाना 5 करोड़ रुपये से भी अधिक है

Advertisement
Advertisement

Related posts

फीके पड गए सुरक्षा के इंतजाम ट्रैक्टरों के काफिले के साथ लाल किले तक पहुँच गए किसान

News Times 7

पहाड़ों पर चढ़ा सियासी पारा ,कांग्रेस भाजपा और आप का शक्ति प्रदर्शन

News Times 7

ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में आगे चल रहे भारतवंशी ऋषि सुनक गलत स्पेलिंग से हुए शर्मसार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़