News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पहाड़ों पर चढ़ा सियासी पारा ,कांग्रेस भाजपा और आप का शक्ति प्रदर्शन

शनिवार:को उत्तराखंड के पहाड़ों पर सियासी पारा बढ़ा हुआ है क्योकि उत्तराखंड में तीन बड़ी पार्टीयों के नेता हुंकार भरेंगे ,उत्तराखंड में शनिवार से शीतलहर भले ही शुरू हो रही हो, लेकिन राजनीतिक पारा चढ़ने के पूरी तैयारी है. आज भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान को रफ्तार देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गढ़वाल में विजय संकल्प यात्रा का आगाज़ करने वाले हैं. वहीं, कांग्रेस भी पौड़ी गढ़वाल ज़िले में ही द्वारीखाल ब्लॉक में एक विशाल रैली कर शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही उत्तराखंड में दलित राजनीति के चेहरे माने जाने वाले यशपाल आर्य के साथ ही कई बड़े नेता शामिल होंगे. दूसरी ओर, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी प्रदेश के दौरे पर हैं.Uttarakhand Assembly Election 2022: Second Phase Of Aam Aadmi Party Vijay  Shankhnad Yatra Will Start From Today - विजय शंखनाद यात्रा: एक लाख लोगों को  रोजगार देगी आम आदमी पार्टी- इमरान हुसैन -

कांग्रेस ने ​बीते गुरुवार को देहरादून में राहुल गांधी की मौजूदगी में ‘विजय सम्मान रैली’ का आयोजन किया था, जिसके जवाब में अब भाजपा ने ‘विजय संकल्प यात्रा’ का अभियान छेड़ा है. इस चुनावी मुहिम में हर अंचल में अलग से यात्रा लॉन्च की जाएगी. नड्डा गढ़वाल अंचल में इस यात्रा का शुभारंभ करने जा रहे हैं तो रविवार को कुमाऊं अंचल में इस यात्रा का आगाज़ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे. विछले 5 सालों में राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए यह यात्रा हर विधानसभा सीट तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन द्वारीखाल में
पौड़ी का द्वारीखाल ब्लॉक वह है, पिछले दिनों दिवंगत हुए जनरल बिपिन रावत का पैतृक गांव जहां है. इस नगर में कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रीतम सिंह और आर्य के अलावा यहां मनीष खंडूरी और रणजीत सिंह जैसे बड़े नेताओं को मंच पर लाएगी. इस बड़ी रैली में जनरल रावत को श्रद्धां​जलि देते हुए ब्लॉक कार्यालय को उनके नाम पर रखे जाने के मंसूबे का ऐलान किया जाएगा.Uttarakhand Assembly Election 2017 : Rebel trouble for BJP and Congress |  उत्तराखंड चुनाव 2017: बागी बनाएंगे और बिगाड़ेंगे खेल | Hindi News, यूपी एवं  उत्‍तराखंड

Advertisement

कांग्रेस की यह रैली इस अर्थ में भी महत्वपूर्ण है कि यह यमकेश्वर विधानसभा सीट के अंतर्गत हो रही है, जहां से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ के गांव का ताल्लुक है. कांग्रेस 20 या 21 दिसंबर से ‘वीर ग्राम पराक्रम यात्रा’ भी जनरल रावत के ही पैतृक गांव सैंण से शुरू करने का ऐलान भी कर चुकी है. कुल मिलाकर कांग्रेस सैन्य परिवारों को साधने और भाजपा की पहुंच में सेंध लगाने के लिए रणनीति के तहत कमर कसती दिख रही है.AAP CM candidate demonstrated strength in Nainital by taking out road shows  and rally

तो सियासत के नाम रहेगा शनिवार
खास तौर से गढ़वाल में सियासत चरम पर दिखेगी तो वहीं आज बागेश्वर में आम आदमी पार्टी की बड़ी रैली में मनीष सिसोदिया भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड में तीसरे विकल्प की राजनीति करेंगे. वहीं, छात्राओं के बस सफर मुफ्त करने और टिहरी को 141 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने वाली मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की घोषणाओं पर भी शनिवार को सबकी नज़र रहेगी.bjp national president jp nadda haridwar uttarakhand visit election  campaign vidhan sabha election 2022 uttarakhand - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा  के लिए 2017 का उत्तराखंड दौरा हुआ था लकी साबित ...

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566 या  Email : 1newstimes7@gmail.com

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

Oppo मोबाइल खरीदारों को लग सकता है बड़ा झटका, फोन के साथ अब नहीं मिलेगा चार्जर

News Times 7

बंगाल चुनाव में जय श्री राम का नारा अभी टॉप पर ,राम नाम के आगे गरीबी और विकास के मुद्दे छूटे पीछे

News Times 7

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला-दल बदल कानून के तहत अयोग्य विधायक पूरे कार्यकाल तक मंत्री नहीं बन सकते हैं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़