पटना. पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही गांव में बुधवार रात बेखौफ अपराधियों ने बालू कारोबारी मनीष कुमार उर्फ मोनू को घेरकर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भून डाला. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. वारदात की सूचना पर सिटी एसपी सरथ आरएस समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है
हत्या के बाद इलाके में तनाव है, ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. बताया जाता हैं. पटना के नौबतपुर थाने के नवही गांव में बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर बालू कारोबारी को गोलियों से भून दिया. शूटरों ने मोनु को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी है. पुलिस की शुरुआती जांच में शक पटना के पश्चिमी इलाके नौबतपुर और इसके आसपास में एक्टिव बाप-बेटे के गैंग के उपर घूम रही है.
सूत्रों की मानें तो बाप-बेटे के गैंग ने किसी ओर सुपारी देखकर मोनु की गोली मारकर हत्या करवाई है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने गांव जमकर बवाल काटा. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. बताया जाता है कि मोनु शंभुकुडा के तीन अन्य लड़कों संग बुधवार की रात गांव से बाहर स्थित बगीचा में बैठा हुआ था. इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने मोनू को घेर लिया ओर दौड़ा-दौड़ाकर पिस्टल से चार गोली मार दी ओर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये