किसान आंदोलन की आग एक एक किसानो के सीने में अभी भी धधक रही है और इसके शिकार भाजपा के नेता हो रहे है दरसअल हरियाणा भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब हरियाणा के रोहतक जिले के गांव किलोई में पूजा करने पहुंचे। दरअसल, उत्तराखंड में धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजा दर्शन समेत करीब 400 करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में हो रहा था। गांव में किसानों को जैसे ही पता चला कि भाजपा नेता मंदिर में आए हैं तो किसान मंदिर के बाहर विरोध करने के लिए पहुंच गए। मंदिर प्रांगण में लगी टीवी स्क्रीन के तार तोड़े दिये गए।
बंधक बनाए गए भाजपा नेताओं में पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी रविंदर राजू व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित स्थानीय नेता शामिल हैं। मंदिर के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण व किसान एकत्रित हो गए हैं। भाजपा नेताओं को मंदिर से निकालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बुलाई गई है। मंदिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हलके के गांव किलोई में स्थित है। किसानों व पुलिस के बीच बातचीत जारी है। किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
पुलिस ने मंदिर के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया है। वहीं दूसरी ओर किसानों ने मंदिर की तरफ आने वाले सभी रास्तों को ट्रैक्टर ट्राली अड़ा कर बंद कर दिया। किसानों ने भाजपा नेताओं के वाहनों की हवा भी निकाल दी व अन्य गांवों से भी बड़ी संख्या में टैक्टर ट्रॉली भरकर किसान पहुंचना शुरू हो गए हैं। पहले गांव के किसान विरोध कर रहे थे, इसी दौरान मकड़ौली धरने से भी किसान पहुंच गए। अब धीरे-धीरे दूसरे गांवों के लोग भी वहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। किसानों की मांग है कि पूर्व मंत्री ग्रोवर आधे घंटे के अंदर माफी मांगे और कहे कि जब तक आंदोलन जारी है गांव में नहीं घुसेंगे।
किसानों का कहना है कि आंदोलन के दौरान भाजपा नेताओं का गांव में प्रवेश बंद किया गया है। इसके बावजूद नेता गांव में माहौल बिगाड़ने के लिए आ रहे हैं। जब तक किसान आंदोलन का समाधान नहीं निकलेगा वो नेताओं का विरोध जारी रखेंगे।
ये नेता हैं अंदर मौजूद
मंदिर में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, संगठन मंत्री रविंद्र राजू, मेयर मनमोहन गोयल, जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सतीश नांदल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामअवतार बाल्मीकि, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, भाजपा के कई पार्षद, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवीन ढुल समेत रोहतक भाजपा के कई नेता और अनेक पदाधिकारी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com