News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की ,लाश के 15 टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से भरे

मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पति लंदन से पत्नी का बर्थडे मनाने आया था, लेकिन उसे मौत के घाट उतार दिया गया. हत्या के बाद पत्नी ने पति के हाथ काट डाले और उसकी लाश के 15 टुकड़े कर एक ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया. इसके बाद वह प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई. 14 दिन बाद जब वह लौटी तो घर में बदबू फैलने पर हत्या का राज खुला और पुलिस ने लाश वाला ड्रम बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

यह घटना मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके की है. 2016 में मुस्कान और सौरभ कुमार की लव मैरिज हुई थी. कुछ साल तक सब ठीक चला, लेकिन 2019 में मोहित साहिल शुक्ला मुस्कान के घर में किराए पर रहने आ गया. यहीं से मुस्कान और साहिल की दोस्ती और प्यार बढ़ने लगा. पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. पति सौरभ ने पत्नी को सरप्राइज देने के लिए लंदन से आकर उसका बर्थडे मनाया, लेकिन बर्थडे के कुछ दिन बाद ही सौरभ अचानक गायब हो गया.

भाई को शक होने पर बुलाई पुलिस

Advertisement

सौरभ के भाई को शक हुआ तो उसने अपनी भाभी से पूछताछ की. घर में मौजूद एक अन्य युवक को देखकर भाई ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया. घर में मौजूद बदबूदार ड्रम को पुलिस ने खोलने की कोशिश की. ड्रम के अंदर लाश के 15 टुकड़े करके डाले गए थे और उसे सीमेंट से जमा दिया गया था. काफी मशक्कत के बाद भी जब ड्रम नहीं खुला तो उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

फिलहाल मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में कई अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई थी.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारतीय वायु सेना का किरन प्रशिक्षण विमान बृहस्पतिवार को हुआ दुर्घटनाग्रस्त

News Times 7

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला ,दिल्ली के सभी कार्यालयों में हाफ डे

News Times 7

BSP खुद सरकार बनाएगी, मायावती के करीबी सतीश मिश्रा का बड़ा दावा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़