News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने दिया दिल्ली वाले को चुनावी लालीपॉप, मेट्रो का होगा विस्‍तार, हर‍ियाणा को भी लाभ

द‍िल्‍ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द‍िल्‍ली वालों को बड़ा तोहफा द‍िया है. केंद्रीय कैब‍िनेट ने द‍िल्‍ली मेट्रो के विस्‍तार को मंजूरी दे दी है. रिठाला-कुंडली कॉर‍िडोर बनाया जाएगा. इससे द‍िल्‍ली से हर‍ियाणा की कनेक्‍ट‍िवटी बढ़ेगी. द‍िल्‍ली मेट्रो का यह चौथा चरण होगा. 26.463 किलोमीटर के इस प्रोजेक्‍ट पर 6230 करोड़ रुपये खर्च क‍िए जाएंगे.

 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, सरकार ने इस कॉर‍िडोर के पूरा होने की टाइम चार साल रखी है. यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा. मौजूदा वक्‍त में दिल्ली मेट्रो हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक चलाई जा रही है. यह लाइन शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी. इससे द‍िल्‍ली के उत्तर पश्चिमी इलाके जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्‍ट‍िवटी बढ़ेगी

Advertisement

कुल 21 स्‍टेशन होंगे

इस कॉर‍िडोर में 21 स्टेशन शामिल होंगे. खास बात, सभी स्‍टेशन एलिवेटेड होंगे. सूत्रों के मुताबिक, जब यह प्रोजेक्‍ट पूरा हो जाएगा तो रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर को यूपी के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के माध्यम से हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ेगा. इससे पूरे द‍िल्‍ली-एनसीआर में कनेक्‍ट‍िवटी बेेहतर होगी

85 सेंट्रल स्‍कूल खुलेंगे

Advertisement

वैष्‍णव ने बताया क‍ि कैबिनेट ने 85 सेंट्रल स्‍कूल और 28 नवोदय विद्यालय भी खोलने को मंजूरी दी है. नवोदय विद्यालय योजना के तहत देश के पिछड़े जिलों में 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है. इस पर 5000 करोड़ रुपये खर्च क‍िए जाएंगे. नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री योजना लॉन्‍च की गई. सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूलों के रूप में नामित किया गया ताकि उन्हें अन्य स्कूलों के लिए एक मॉडल बनाया जा सके

Advertisement

Related posts

शिवसेना के कुल 19 सांसदों और जिला प्रमुखों के जिम्मे महाराष्ट्र के MCD चुनाव जानिये कैसे ?

News Times 7

माता सीता के धाम जनकपुर तक जल्‍द दौड़ेगी ट्रेन ,इंडो-नेपाल रेल प्रोजेक्‍ट का काम लगभग पूरा

News Times 7

किसानों का हल्लाबोल, 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ‘ट्रैक्टर मार्च’ से शक्ति प्रदर्शन…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़