News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

हिमाचल में उपचुनाव के हार के बाद लोगो ने दे दी सरकार को नसीहत बोले – कड़वा तेल और सिलेंडर के रेट भी कम करो, वरना 2022 में होगी दिक्‍कत

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में हार के बाद जिस प्रकार केंद्र सरकार ने डीजल पेट्रोल के रेट पर रियायत दी अब उस लोगों ने हार की नसीहत करार दी है दरसअल हिमाचल में कुल मिलाकर पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता हुआ है. केंद्र ने जहां बुधवार को एक्साइज ड्यटी कम की थी. वहीं, हिमाचल सरकार ने दिवाली के दिन वैट (VAT) में कटौती का ऐलान किया. दोनों फैसलों से एक ही झटके में हिमाचल में पेट्रोल और डीजल के दाम सौ रुपये से नीचे आ गए. हिमाचल में अब पेट्रोल करीब 95 रुपये और डीजल करीब 82 रुपये (Petrol-Diesel Rates in Himachal) बिक रहा है.उपचुनाव में बीजेपी महंगाई के कारण हारी, हिमाचल के सीएम जयराम का बयान -  Bypoll Results 2021 Himachal cm jairam thakur statement BJP lost due to  inflation ntc - AajTak

वहीं, पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती को लोग हिमाचल उपचुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं, क्योंकि यहां पर उपचुनाव में कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है. लोगों का कहना है कि तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हार की गूंज दिल्ली तक पहुंची है और इसी का असर है कि दाम कम हुए हैं.

लोगों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वैट में कटौती की जानकारी दी तो लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस तरह के कार्यों की निगरानी करना आपकी जिम्मेदारी बिना चुनाव के भी थी, लेकिन आप भी खास जगह पहुंच कर आम जनमानस की समस्याओं को भूल चुके हो. आपकी जिम्मेदारी भी बनती है कि आप माननीय प्रधानमंत्री जी और हाईकमान को लोगों की समस्याओं और परेशानियों से अवगत करवाते. यदि चुनाव हो ही न तो कैसे आम जनमानस जीवित रह पाएगा.

Advertisement

एक और यूजर ने लिखा कि पहले निचोड़ लो फिर छोड़ दो उसके फिर तुरन्त बाद जो कुछ बचा है, उसे फिर निचोड़ने पर लग जाओ. फिलहाल दीवाली की शुभकामनाएं.!Himachal Pradesh By Election results are a setback for BJP jagran special

सरसों का तेल सस्ता करने की मांग
वहीं, सोशल मीडिया पर एक और प्रतिक्रिया में एक शख्स ने लिखा कि बढ़ाते 50 रुपये लीटर हैं और और घटाते 10 रुपये लीटर. ये इंसाफ तो नहीं है. खेर, अगर ये कार्य उपचुनाव से पहले करते तो शायद ये हाल भी नहीं होते. एक और शख्स ने कहा कि महोदय जी खाद्य सामग्री के ऊपर भी आग लगी है. थोडा इस और भी ध्यान दो वरना अभी तो जुबल कोटखाई में आपकी जमानत जब्त हुई है, लेकिन 2022 मैं बहुत जगह होने वाली है. एक युवक ने लिखा-हार के डोज की सख्त जरूरत थी, तभी आप लोगों को बात समझ आती है.

अभी भी हम आपको बता रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाइए, नहीं तो जनता 2022 में आपको सबक सिखायेगी. वहीं, कड़वा तेल और सिलेन्डर के दामों में कटौती की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 2022 में सफाई हो जाएगी.Himachal Pradesh bypolls: CM Jairam Thakur first reaction after BJP massive  defeat by Congress | हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: बीजेपी की बड़ी हार के बाद सीएम  जयराम ठाकुर की पहली प्रतिक्रिया ...

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

यूपी -शपथ ग्रहण से पहले के चार गांवों में चला बाबा का बुलडोज़र, करोड़ो की सरकारी जमीन कराई गई खाली,करवाई जारी

News Times 7

बढ़ सकता है बंगाल का सियासी पारा, क्योंकि शिवसेना भी कूदी बंगाल के चुनावी मैदान में

News Times 7

कोलकाता मैट्रो ने बनाया इतिहास, पहली बार नदी के अंदर दौड़ी मेट्रो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़