पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में ममता के विपक्ष में उत्तरी प्रियंका टिबरेवाल का सामना भवानीपुर विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री से होना है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भवानीपुर से टक्कर देने के लिए बीजेपी डोर टू डोर प्रचार करने में जुटी हुई है.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
बता दें कि भवानीपुर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था. ममता बनर्जी को भवानीपुर सीट से कड़ी टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रियंका टिबरवाल को मैदान में उतारा है.
विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कई बड़ी रैलियां और रोड शो किया था. बीजेपी की रैलियों और रोड शो में भले ही भारी भीड़ देखने को मिली थी लेकिन चुनाव के दौरान ममता के जादू के सामने बीजेपी की हर रणनीति बौनी साबित हुई. यही कारण है कि अब बीजेपी ने रैलियों से फोकस हटा लिया है. भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी को कड़ी से कड़ी टक्कर देने के लिए प्रियंका टिबरवाल घर-घर जाकर प्रचार कर रही है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बंगाल में चुनाव के बाद जिस तरह की हिंसा देखने को मिली है उसके बाद पार्टी ने चुनाव की रणनीति में बदलाव किया है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार में हमारी रणनीति साफ है. हम साइलेंट तरीके से घर-घर जाकर मतदाताओं से बात करेंगे. हम जब पहले प्रचार किया करते थे उस समय मीडिया हमारे साथ रहती थी. इसकी जानकारी मिलते ही टीएमसी कार्यकर्ता भी वहां पहुंच जाते थे और लोगों को धमकाते थे. यही कारण है कि हमने अपनी रणनीति में बदलाव किया है और हमारे नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं.
बता दें मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी होगा. पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर मतदान की अधिसूचना छह सितंबर को जारी की गई थी और नामांकन की अंतिम तारीख 13 सितंबर थी. सभी तीन सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होना है जबकि मतगणना तीन अक्टूबर को होगी. गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भबानीपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा दिया था, ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो सके. चट्टोपाध्याय ने इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और अभिनेता रुद्रनील घोष को करीब 28,000 वोटों से हराया था. बनर्जी 2011 से दो बार भबानीपुर सीट पर चुनाव जीत चुकी हैं.