News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह को दी धमकी,कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा तो RJD चुप नहीं बैठेगी…

पटना. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने दूसरे चरण की यात्रा के लिए पटना से रवाना हो गये गए हैं. पटना से बांका जाने के क्रम में तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो RJD चुप नहीं बैठेगी. यानि तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में बिना नाम लिए गिरिराज सिंह की यात्रा पर बड़ा निशाना साधते हुए यह संदेश दे दिया है कि अगर यात्रा के दौरान हिन्दू-मुस्लिम की बात होगी तब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी इसको लेकर पलटवार जरूर करेगी

वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान अपने पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और आगामी चुनाव में पार्टी कैसे बेहतर परफॉर्मेंस करे, इस पर पहल की जाएगी. इसके बाद हम पब्लिक के बीच जायेंगे. वहीं तेजस्वी ने बिहार के चार सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर कहा कि इसमें से तीन सीट पर तो हम लोगों की ही जीत थी. इस बार चारों सीट जीतेंगे जिस हिसाब से सरकार नकारात्मक काम कर रही है

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे जाने के बाद कोई काम नहीं हो रहा. 3.5 लाख वेकेंसी प्रक्रियाधीन थी. अभी तक लोगों को नौकरी नहीं दे रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2012 के बाद से अब तक बिहार में स्थिर सरकार नहीं है. हम लोगों के बीच जाकर अपील करेंगे कि आप लोग देख लीजिए स्थिर सरकार नहीं है विकास के लिए स्थिर सरकार बहुत ज़रूरी है. ये डबल इंजन की सरकार बिहार में सिर्फ वोट लेने का काम किया. इतनी संख्या में बिहार से एमपी दिए. लेकिन, NDA सरकार न ही बिहार को स्पेशल स्टेट्स का दर्ज दिया और न ही स्पेशल पैकेज का लाभ दे रही है सिर्फ ठेंगा दिखाती है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू

News Times 7

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार तानाशाही है, बिहार की विधानसभा जदयू और भाजपा का कार्यालय बन गया है

News Times 7

जेल से पटना लौटते ही एक्शन में दिखे लालू प्रसाद यादव , RJD विधायक दल की बुलाई बैठक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़