News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

साध्वी प्राची ने भाजपा के अयोध्या में ही हार जाने की वजह का किया खुलासा

सीतापुर. भगवा क्रांति सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी प्राची अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. राइट विंग की दिग्गज लीडर मानी जाने वाली साध्वी प्राची ने अयोध्या में भाजपा की हार की भी वजह साफ बताई है. इंटरव्यू में साध्वी प्राची ने बताया कि क्यों अयोध्या में ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही विपक्ष पर भी करारा तंज कसा है. प्राची ने इस बार के नतीजों के बाद कहा कि विपक्ष इस बार हर बार की तरह EVM का विधवा विलाप करता नजर नहीं आ रहा है

अयोध्या में क्यों हारी भाजपा?
साध्वी प्राची ने कहा कि ‘भाजपा को इस लोकसभा चुनावों के परिणामों से झटका लगा है. लेकिन देश में अभी भी भाजपा की ही सरकार बनेगी. अयोध्या में भाजपा के हारने के कई कारण हैं. अयोध्या के लोग प्रत्याशी से ज्यादा खुश नहीं थे. इसके साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं की भी सुनवाई नहीं हो पा रही थी. इसको लेकर कार्यकर्ता भी परेशान थे

भाजपा की अयोध्या में हार के कई कारण हैं. इसको लेकर पार्टी लगातार जांच कर रही है. लेकिन मेरी कार्यकर्ताओं से विनती है कि हार नहीं मानना है. भारत का शेर अभी जख्मी हुआ है. लेकिन हम मेहनत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि जल्द ही ये सूरत बदल जाएगी. भाजपा की सीटें उम्मीदों के मुताबिक भले ही कम आईं हैं लेकिन अभी भी लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा भाजपा पर ही जिताया है. अयोध्या में हार से भाजपा को एक झटका जरूर लगा है. लेकिन हम अभी भी देश की सेवा के लिए समर्पित हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

करवाचौथ का व्रत 4नवबंर को देखे विडीयों

News Times 7

बेहतर स्वास्थ्य और खाली बेड दिखाए जाने वाले झूठ को हाईकोर्ट ने पकड़ा और लगाई योगी सरकार को झाड़

News Times 7

पंजाब के फगवाड़ा स्थित प्रतिष्ठित प्राइवेट यूनिवर्सिटी में 10 दिन में सुसाइड से दूसरी मौत, 3 साल में 1 दर्जन से ज्यादा आत्महत्याएं

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़