News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ. जेडीयू से 9 और बीजेपी से 12 नेता बने मंत्री

पटना. बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. बिहार में एनडीए सरकार के गठन के 46 दिन बाद कैबिनेट का विस्तार किया गया है. अब प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री हो गए है. शुक्रवार को 21 नए मंत्रियों ने शपथ लिया है. इससे पहले 9 मंत्रियों ने ही शपथ ले लिया था. जेडीयू से 9 और बीजेपी से 12 नेता मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में 6 नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. नीरज कुमार बबलू, मंगल पांडे, रेणु देवी, संतोष सिंह, सुरेंद्र मेहता, केदार गुप्ता,  रत्नेश सदा, जमा खान, जयंत राज,  कृष्णनंदन पासवान ने मंत्रिपद की शपथ ली है.

इसके साथ ही हरि सहनी, जनक राम, सुनील कुमार, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, मदन सहनी, लेसी सिंह और अशोक चौधरी ने भी मंत्रिपद की शपथ ली है. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 30 मंत्री बन गए हैं. अभी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 मंत्री हैं, जिनमें भाजपा के सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं.

बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जदयू के विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शपथ ले चुके हैं. यानी 27 मंत्री और शपथ ले सकते हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया देश मे 834 लोगों पर केवल 1 डॉक्टर, 80 फीसदी एलोपैथिक

News Times 7

नताशा के हुए वरुण उनके वेडिंग की पहली फोटो लोगों के सामने सार्वजनिक

News Times 7

विडियो हुआ वायरल,सेना के जवान ने लगाए आरोप ,120 लोगों ने मेरी पत्‍नी को अर्धनग्‍न कर पीटा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़