शहनवाज /आरा – करोड़ो खाताधारकों सहित गरीबों, किसानों, और बेरोजगार युवाओं को निराश करने वाला बजट है,यह झूठ का पुलिंदा है,महंगाई बढाने वाला है.इस बजट से नाखुश महिलाओं और आम गरीबों ने सहारा इंडिया निवेशक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मार्च आयोजित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वितमंत्री निर्मला सितारमन का पुतला फूंका.
पुतला दहन से पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश का बजट महंगाई को बढाएगा,यह झूठ का पुलिंदा है.क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सहारा इंडिया के करोड़ो खाताधारकों को निराश किया है जो अपनी हाड़तोड मेहनत कर अपने बचत का पैसा अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के सहारा मे जमा किया था जो डुबने के कागार पर है और सरकार उनके पैसे लौटाने का कोई कार्यक्रम इस बजट मे पेश नहीं किया है
क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने रेवड़ी-पटरी वालों,ठेला-खोमचा वालों, गरीबों, किसानों और आम नागरिकों को रुलाया है जिन्होंने सहारा इंडिया मे अपना रुपया जमा किया था वे निराश व आक्रोशित है.माले नेता ने कहा कि कौशल विकास मिशन मे मामुली 538 करोड़ रुपया देकर करोड़ो बेरोजगार युवाओं को निराश किया है वहीं गरीबों के की खाद्य सब्सिडी कम है तथा किसानों के लिए यूरिया खाद व पोषक तत्व मे कटौती निन्दनिय है.
भाजपा माले नेता राजुnj प्रसाद ने कहा कि कार्पोरेट घरानों के टैक्स बढाने से इंकार कर बजट के राजकोषिय घाट ए को बढाया है वही देश की अर्थ व्यवस्था को तबाही और देश को भारी कर्ज मे ढकेल दिया है.
इस कार्यक्रम मे सामिल प्रमुख लोगों मे कृष्णा प्रसाद, सुनिल चौधरी, रंजु देवी,फुलझारो देवी,लक्षमीना देवी,शांति देवी,शाहीदा खातुन, कहना खातुन, सुरेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार सिन्हा, सियाराम यादव थे.
आम बजट झूठ का पुलिंदा- गरीबों, किसानों और सहारा खाताधारकों को निराश करने वाला बजट – क्यामुद्दीन अंसारी
Advertisement