News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेलवे

वंदेभारत ट्रेन मे सुविधाओं का मजा अब आम आदमी भी ले सकेगा ये है पूरा प्‍लान

नई दिल्‍ली. देश में चल रही सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन यानी वंदेभारत यात्रियों को खूब पसंद आ रही है. इससे सफर करने वाले यात्री ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं के कायल हो जाते हैं. चूंकि यह प्रीमियम ट्रेन है, इसलिए स्‍लीपर से किराया ज्‍यादा होना स्‍वभाविक है. यानी इस ट्रेन में आम आदमी सफर नहीं कर पा रहा था. लेकिन सरकार ने अब आम आदमी को भी साधारण ट्रेन में वंदेभारत जैसी सुविधाओं का आनंद दिलाने की तैयारी कर ली है. इसकी घोषणा वित्‍त मंत्री ने बजट में की है

बजट में 40 हजार कोचों को वंदेभारत जैसे कोचों में बदलने की घोषणा की गयी है. यानी साधारण ट्रेनों में अब वंदेभारत जैसे कोच लगाए जाएंगे, इन ट्रेनों से सफर करने वाले आम लोग सुविधाजनक सफर कर सकेंगे.

ये सुविधाएं होंगी

Advertisement

रेलवे मंत्रालय के पूर्व डीजी अनिल सक्‍सेना बताते हैं कि ये कोच सामान्‍य कोचों की तुलना में अधिक सुरक्षित होंगे. इसके साथ ही, सुविधाजनक सफर के लिए सीट व बर्थ, एनाउंमेंट सिस्‍टम, टॉयलट आदि सामान्‍य की तुलना में बेहतर होंगे. साथ ही, मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट होगा और पानी की बोतल टांगने हैंडल भी लगा होगा

44 हजार से अधिक है स्‍लीपर और जनरल कोच

मौजूदा समय प्रीमियम ट्रेनों के अलावा मेल, एक्‍सप्रेस और पसेंजर में कुल कोचों की संख्‍या 68534 है. इसमें नॉन एसी स्‍लीपर और जनरल कोच 44946 हैं, जबकि एसी कोचों की संख्‍या 23588 है. इस तरह अगर ज्‍यादातर नॉन एसी स्‍लीपर व जनरल कोच वंदेभारत की खूबियों से लैस होंगे

Advertisement
Advertisement

Related posts

सुबह शिमला…तो दोपहर को गुजरात के कच्छ में लगे भूकंप के झटके, दहशत में लोग

News Times 7

अगर खो गया है आपका ड्राइविंग लाइसेंस, तो घर बैठे ऐसे बनवा सकते हैं दोबारा,ऐसे करे उपाय

News Times 7

दिल्ली से गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने पकड़ा खालिस्तान समर्थक दो संदिग्ध

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़