गोपालगंज. देशभर में ड्रीम-इलेवन के नाम पर फैले साइबर ठगी के जाल का गोपालगंज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में गठित साइबर थाने की पुलिस ने करोड़पति बनाने के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपियों में सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव के संदीप कुमार, अनूप कुमार, सचिन कुमार, मोहम्मद सोएब अख्तर उर्फ मन्नू, गुड्डू राम, संतु कुमार, बृजकिशोर उर्फ केन साहेब और दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ये साइबर अपराधी लोगों को ड्रीम- 11 में करोड़पति बनाने का झांसा देकर ठगी करने का काम करते थें. पुलिस को इनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. भारी मात्रा में ट्रांजेक्शन भी मिला है. पुलिस इनके मोबाइल को जप्त कर बैंक अकाउंट की जांच कर रही हैं.
पूर्व में भी गिरफ्तार किये गए थे दो ठग
गोपालगंज में ड्रीम 11 के नाम पर ठगी करने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी पुलिस ने सिधवलिया थाने के लोहिजरा गांव से दो ठगों को गिरफ्तार किया था जो ड्रीम- 11 में बेहतर टीम देने के नाम पर ठगी करने का काम करते थे.
महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे ठगी
एसपी ने बताया कि ये साइबर ठग महज 20 से 25 साल की उम्र के हैं, जो अपने मंहगे शौक़ पूरे करने के लिए लोगों को झाँसे में लेकर ठगते हैं. बता दें कि क्रिकेट मैचों में पैसे लगाने के लिए यह ऐप काफी मशहूर है. ऐप के जरिये करोड़ों रुपये के इनाम दिए जाते हैं. इस ऐप के जरिये लीगल तरीके से पैसे लगाए जाते हैं