News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आर्थिक राजधानी मुंबई से भी अयोध्या के लिए फ्लाइट, इस तारीख से होगी शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

Mumbai-Ayodhya Flight: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली के बाद अब मुंबई से भी अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू होगी. अयोध्या में एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद से एयरलाइंस कंपनियां इस धार्मिक नगरी के लिए उड़ानें शुरू कर रही है.

प्राइवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सबसे पहले दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया था. अब इंडिगो मुंबई से अयोध्या के लिए भी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इंडिगो ने आज मुंबई और तीर्थ नगर अयोध्या के बीच 15 जनवरी से रोजाना फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है

ये रहा फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो द्वारा शेयर किए गए शेड्यूल के अनुसार, मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे अयोध्या पहुंचेगी, जबकि, अयोध्या से उड़ान दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी और शाम 5:40 बजे मुंबई में उतरेगी.

Advertisement

इससे पहले एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ऐलान किया था कि वह 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी उड़ानें संचालित करेगा. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा, “ये नए रूट इलाके में यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे, आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पर्यटकों के लिए अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश की विभिन्न प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है

Advertisement
Advertisement

Related posts

सरकार ला रही है आदर्श किराया कानून देखें पूरी रिपोर्ट

News Times 7

ठंड को देखते हुए बच्चों की मिली बड़ी राहत ,स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी

News Times 7

रेलवे ने की सस्ते दरों में लोगो को AC में बैठाने की तैयारी ,थ्री टियर इकोनॉमी कोच में लगेगा कम किराया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़