News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

रेलवे ने की सस्ते दरों में लोगो को AC में बैठाने की तैयारी ,थ्री टियर इकोनॉमी कोच में लगेगा कम किराया

यात्रियों की सुविधा के लिए सस्ते किराए वाले इकोनॉमी एसी-3 टियर कोच लगाने की तैयारी कर रहा है। जैसे-जैसे कोच तैयार होते जाएंगे, वैसे-वैसे ट्रेनों में लगना शुरू हो जाएंगे। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। रेलवे मंत्रालय, यात्रियों को सस्ते किराए में एसी क्लास में सफर कराने के लिए ये सब कर रहा है। इसके लिए इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच तैयार कराए जा रहे हैं। ये कोच सामान्य एसी 3 टियर कोच जैसे ही होंगे।Travel Classes Indian Railway भारतीय रेलवे की ट्रेवल क्लास कुछ कोचों के साथ शुरुआत हो चुकी
योजना के तहत कुछ कोच तैयार कर ट्रेन में लगाने की शुरुआत हो चुकी है। अब वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 806 कोच तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 344, रेल कोच फैक्ट्री में 177 और मॉडर्न कोच फैक्ट्री में 285 कोच बनाए जा रहे हैं। बोर्ड के अधिकारी के अनुसार मार्च 2022 तक सभी कोच ट्रेनों में लगा दिए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड से स्वीकृति के बाद और भी इकोनॉमी एसी कोच बनाए जाएंगेIndian Railways first AC 3-tier economy class coach: Check out the new  features

इन कोचों में सामान्य एसी 3 टियर कोच की तुलना में सफर सस्ता होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इकोनॉमी एसी कोच में बर्थ की संख्या अधिक है। सामान्य एसी 3 टियर कोच में 72 बर्थ होती हैं, जबकि नए कोच में 11 अधिक यानि 83 बर्थ होंगी। इसके लिए रेलवे ने सीटों के बीच का गैप थोड़ा कम कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार गैप कम होने से यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। इसके अलावा साइड की बर्थ की लंबाई पहले जैसी ही रखी गई है।Indian Railways new Ac coach, AC 3 Tier Economy Class coach, AC 3 Tier  Economy coach feature photos | Business News – India TV

ये मिलेंगी सुविधाएं
इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में रीडिंग के लिए पर्सनल लाइट, एसी वेंट्स, यूएसबी प्वाइंट
मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी
खास तरह का नाश्ता टेबल, टॉयलेट में फुट ऑपरेटिंग टैब लगाए गए

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

हरित क्रांति के जनक, प्रसिद्ध वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन

News Times 7

विडियो हुआ वायरल,सेना के जवान ने लगाए आरोप ,120 लोगों ने मेरी पत्‍नी को अर्धनग्‍न कर पीटा

News Times 7

असम में बाढ़ और लैंडस्‍लाइड ने मचाई तबाही, 24 जिलों के 2 लाख से ज्यादा लोग आपदा के शिकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़