नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर चौथे टी20 में ही कब्जा जमा लिया था. अब दोनों टीमें सीरीज के आखिरी मुकाबले में चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए आमने-सामने आ चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ी इस मुकाबले में खुद को टेस्ट करेंगे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में एक और मुकाबले को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया को अभी तक सीरीज में केवल 1 जीत नसीब हुई है.
चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया 4 बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी. दीपक चाहर, मुकेश कुमार और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया था. इसके अलावा वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर की भी इस मुकाबले में वापसी हुई थी. दूसरी तरफ कंगारू टीम भी 5 बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी. आखिरी टी20 में भी दोनों टीमें कुछ खिलाड़ियों के साथ फेरबदल कर सकती हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI
ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा
भारत की प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह
अब तक की जानकारी के अनुसार 55 रन के स्कोर पर चार बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके हैं!