-
MADHYA PRADESHEXIT POLL
JAN KI BAAT
BJP100-123INC102-125OTH5230 सीटें (जीतने के लिए 116) -
RAJASTHANEXIT POLL
JAN KI BAAT
INC62-85BJP100-122OTH14-15200 सीटें (जीतने के लिए 101) -
CHHATTISGARHEXIT POLL
AXIS MY INDIA
INC40-50BJP36-46OTH1-590 सीटें (जीतने के लिए 46) -
MADHYA PRADESHEXIT POLL
POLLSTRAT
BJP106-116INC111-121OTH0-6230 सीटें (जीतने के लिए 116) -
RAJASTHANEXIT POLL
PMARQ
INC69-81BJP105-125OTH5-15200 सीटें (जीतने के लिए 101) -
CHHATTISGARHEXIT POLL
CNX
INC46-56BJP30-40OTH3-590 सीटें (जीतने के लिए 46) -
MADHYA PRADESHEXIT POLL
MATRIZE
BJP118-130INC97-107OTH0-2230 सीटें (जीतने के लिए 116) -
CHHATTISGARHEXIT POLL
JAN KI BAAT
INC42-53BJP34-45OTH390 सीटें (जीतने के लिए 46) -
CHHATTISGARHEXIT POLL
CVOTER
INC41-53BJP36-48OTH0-490 सीटें (जीतने के लिए 46) -
TELANGANAEXIT POLL
JAN KI BAAT
BRS40-55INC48-64BJP7-13AIMIM4-7119 सीटें (जीतने के लिए 60) -
CHHATTISGARHEXIT POLL
MATRIZE
INC44-52BJP34-42OTH0-290 सीटें (जीतने के लिए 46) -
TELANGANAEXIT POLL
PSG
BRS53-58INC49-54AIMIM6-7BJP4-6OTH0-1119 सीटें (जीतने के लिए 60) -
MIZORAMEXIT POLL
JAN KI BAAT
MNF10-14INC5-9BJP0-240 सीटें (जीतने के लिए 21) -
CHHATTISGARHEXIT POLL
TODAY’S CHANAKYA
INC57BJP3390 सीटें (जीतने के लिए 46)
Wedding Story: बिहारी छोरे से हुईं आखें चार, शादी रचाने जोहान्सबर्ग से बेतिया पहुंची विदेशी दुल्हन, आशीर्वाद देने के लिए उमड़ी भीड़
Bihar Wedding Story: हिंदू रीति रिवाज के साथ बिहार के रामनगर के रहने वाले अमित ने विदेशी दुल्हनिया से शादी रचा ली. शादी समारोह में लड़का और लड़की दोनों के परिजन शामिल हुए. वहीं देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन की इस शादी में कई लोग और शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली दुल्हनिया किम मोलेनार और बिहार के अमित कुमार की की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई.
पश्चिमी चंपारण. कहते हैं कि प्यार सरहद की बेड़ियों को तोड़ देता है. ऐसा ही कुछ नजारा बीते बिहार के रामनगर में भी देखने को मिला. सात समुंदर पार से आई विदेशी युवती ने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई. साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली दुल्हनिया किम मोलेनार और बिहार के अमित कुमार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई.
दरअसल दूल्हा अमित कुमार वर्ष 2013 में साउथ अफ्रीका गए, जहां जोहांसबर्ग में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करने लगे. जानकारी के अनुसार अमित कुमार जिस कंपनी में काम करते थे उसी कंपनी में पैम मोलेनर की पुत्री किम भी काम करती थी. कुछ साल पहले किम से आंखें चार हुई. फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. किम अपनी मां के साथ साउथ अफ्रीका से रामनगर में पहुंच गई. इसके बाद अमित कुमार और किम ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.
बताया जाता है कि रामनगर के आर्यनगर मोहल्ला निवासी पीएमवीएस कॉलेज के लेक्चरर प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर और गृहिणी रानी ठाकुर के पुत्र अमित कुमार जोहांसबर्ग में मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करने लगे. इसी कंपनी में पैम मोलेनर की पुत्री किम भी काम करती थी. कुछ साल पहले वहां की मूल निवासी किम से आंखें चार हुई. दोनों ने एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान किया. इसके बाद दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया.
आशीर्वाद देने के लिए उमड़ी भीड़
लेकिन, भारतीय सभ्यता संस्कृति में विदेशी बहू का मामला फिट नहीं बैठता रहा था. यही स्थिति किम के साथ भी थी. दोनों के घर परिवार को भी यह थोड़ा नागवार लगा. लेकिन, बाद में अमित और किम की खुशी के आगे माता-पिता को झुकना पड़ा और परिवार शादी के लिए तैयार हो गया. वहीं देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन की इस शादी में कई लोग और शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया