News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

100 करोड़ का पोंजी स्कीम घोटाले मे एक्टर प्रकाश राज को ED का समन, 10 दिनों में पेश होने को कहा

चेन्नई. देश के जाने माने एक्‍टर प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है. उन्‍हें चेन्नई में अगले 10 दिनों के भीतर ED के समक्ष पेश होने को कहा है. यह मामला प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है. इस पोंजी स्कीम घोटाले मामले में ईडी ने तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था जबकि प्रणव ज्वेलर्स का एंड्रोसेमेंट प्रकाश राज करते हैं. यहां छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने उन्‍हें नोटिस जारी किया है.पता चला है कि संघीय एजेंसी ने यह जानकारी हासिल करने के लिए प्रकाश राज को समन जारी किया है कि क्‍या उन्हें प्रणव ज्वैलर्स से भुगतान प्राप्त हुआ

यह कदम ईडी द्वारा 20 नवंबर को ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ली गई तलाशी लेने के बाद उठाया गया है. कुछ आरोपी व्यक्तियों द्वारा चलाई गई पोंजी योजना के मामले में प्रणव ज्वैलर्स का नाम सामने आया था. यहां तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, 23.70 लाख रुपये नकद और सोना के आभूषण जब्त किए गए.  सूत्रों के मुताबिक, ईडी को छापामार कार्रवाई के दौरान कई दस्‍तावेज मिले थे जिनसे कुछ संदिग्‍ध लेनदेन की जानकारी मिली थी.

गोल्ड स्कीम से 100 करोड़ रुपए ठिकाने लगाए
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने त्रिची की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट पर जांच शुरू की थी. प्रणव ज्वैलर्स और अन्य के खिलाफ आरोप था कि फर्म द्वारा जनता से उच्च रिटर्न के वादे के साथ 100 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे. इसके लिए कुछ लोगों ने सोने में निवेश योजना चलाई थी

Advertisement

मोटे रिटर्न का वादा कर निवेश कराया था, लेकिन फिर अपने शोरूम ही बंद कर दिए
प्रणव ज्वेलर्स ऐसे निवेशकों को राशि लौटाने में असफल रहा. ईडी की जांच में पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य जुड़े लोगों ने गुमराह कर जनता से धोखाधड़ी की. उन्‍होंने लोगों को गुमराह किया और प्रणव ज्‍वेलर्स ने अपने कई शोरूम रातोंरात बंद कर दिए थे. प्रणव ज्वेलर्स के चेन्नई समेत इरोड, नागरकोइल, मदुरै, कुंबकोणाम और पुदुच्चेरी के शोरूम में ऐसी स्‍कीम चलाई थी और लोगों ने बड़ी राशि निवेश की थी, लेकिन वे लोग बाद में ठगे गए.

Advertisement

Related posts

आतिशी के आरोपों पर LG ने किया पलटवार- कहा कि मंत्री भ्रामक और दुष्प्रचार वाले बयान दे रही हैं

News Times 7

रंगरेश फाउंडेशन ऑफ इंडिया 21 नवंबर को आयोजित कर रहा है परिचय सम्मेलन, न्यूज़ टाइम7 के संवाददाता शाहनवाज होंगे सम्मानित

News Times 7

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह का 86 वर्ष की उम्र में निधन…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़