News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारत के विश्व कप फाइनल की हार के बाद ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी को बनाया जा रहा निशाना

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतने के बाद अपनी दबदबा कायम किया था लेकिन खिताबी जंग में एक दम से बिखरी हुई नजर आई. बल्लेबाजी में दम नहीं दिखा पाई तो वहीं गेंदबाजी भी बेअसर साबित हुई. आखिरी में 4 विकेट गंवाकर भारत से मिले 241 रन के मामूली लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया और छठी बार विश्व कप ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया

भारतीय क्रिकेट टीम को मिली लगातार जीत के बाद उसके खिताब पर कब्जा जमाने की उम्मीद जागी थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से उसका सपना तोड़ दिया. टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय मूल की विनी रमन जिनकी शादी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से हुई है उनको निशाना बनाया गया. कंगारू टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से भारत की बेटी को सोशल मीडिया पर हेट मैसेज किए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी तब सामने आई जब उन्होंने इसके बारे में दुनिया के सामने अपनी बात रखी.

ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन भारतीय मूल की हैं. उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हआ था और पढाई लिखाई भी वहीं हुई. ऑस्ट्रेलिया में ही वो बड़ी हुई लेकिन भारत से उनकी जड़े जुड़ी हुई है. विनी रमन भारत की बेटी हैं साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बहू ऐसे में उनको सोशल मीडिया पर उल्टी पुल्टी बातें लिखी गई

Advertisement

विनी रमन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना दर्ज शेयर किया. उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ये जो भी लोग नफरत भरे मैसेज कर रहे हैं कुछ तो ख्याल रखिए. मुझे इस बात को भरोसा करना मुश्किल है कि ऐसी बातों को भी कहने की जरूरत हो रही है. आप भारतीय हो सकते हैं और साथ ही उस देश का भी समर्थन कर सकते हैं जहां आपका जन्म हुआ , जिस जगह आप बड़े हुए और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण जिस देश की तरफ से आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं. थोड़ा आराम से रहे और ये जो नफरत आपके अंदर भरा है उसे किसी और जरूरी मुद्दे के लिए उपयोग में लाएं

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रशांत किशोर की नितीश के साथ आने की सुगबुगाहट तेज ,पटना में हुई दोनों की मुलाकात

News Times 7

बक्सर मे चक्रवाती तुफान यास की वजह प्याज की फसल मे14 करोड का नुकसान

News Times 7

शराबबंदी कानून पर नीतीश कुमार सख्त चार थानाध्यक्ष एक साथ सस्पेंड

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़