पश्चिम चंपारण. बेतिया में छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ हो गया जिसमें 9 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वही इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है. सभी को आनन- फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, चार लोगों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों को मुताबिक पांच लोग खतरे से बाहर हैं, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सिलेंडर ब्लास्ट की ये घटना पश्चिम चंपारण जिले के पकड़िया छठ घाट की है
बताया जाता है कि गुब्बारा फुलाने के दौरान ये हादसा हुआ है. इसमें आसपास के 9 लोग घायल हुए हैं पांच घायलों का चनपटिया पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं तीन घायलों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. बेतिया सदर एसडीपीओ माहताब आलम ने बताया की गुब्बारा वाला गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण 9 लोगों की घायल की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस मौजूद हैं, जो स्लेंडर ब्लास्ट हुआ था. उसे जप्त कर लिया गया है