News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ हुआ बंद

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 598.57 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50846.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 164.85 अंक यानी 1.08 फीसदी नीचे 15080.75 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 2,344.66 अंक यानी 4.77 फीसदी और निफ्टी 716.45 अंक यानी 4.93 फीसदी बढ़ा था। share market : sensex down 587 point and nifty down 182 point | लगातार  तीसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 587 अंक टूटा | Hindi News,  बिजनेस

दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली
बुधवार को नैस्डैक इंडेक्स 2.70 फीसदी नीचे 12,997 पर बंद हुआ। डाउ जोंस और S&P 500 इंडेक्स में 1.39 फीसदी की गिरावट आई। जापान का निक्केई इंडेक्स 517 अंक नीचे 29,042 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 816 अंकों की गिरावट के साथ 29,064 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट, कोरिया का कोस्पी और ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स में 1.74 फीसदी की गिरावट है।आज बंद रहेगा शेयर बाजार - stock market closed today

नौ महीनों में 22 फीसदी बढ़ा FDI
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2020 के दौरान 67.54 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का आवक रहा। गत वर्ष के इन्हीं महीनों की तुलना में 22 फीसदी अधिक एफडीआई आवक दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2020-21 के पहले नौ महीनों में एफडीआई इक्विटी की इन्फ्लो 40 फीसदी बढ़कर 51.47 अरब डॉलर रहा। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 36.77 अरब डॉलर था।Stock Market: सेंसेक्स टुडे: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, यस बैंक के  शेयर में भारी गिरावट - sensex toady live 13 june 2019: market closed on low  | Navbharat Times

Advertisement

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स, श्री सीमेंट, डॉक्टर रेड्डी और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी, हिंडाल्को, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, फार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक और मेटल शामिल हैं।दलाल स्ट्रीट हुआ लाल, 1939 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

गिरावट के साथ खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 744.85 अंक (1.45 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,699.80 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 218.85 अंक यानी 1.44 फीसदी नीचे 15,026.75 के स्तर पर खुला था।

Advertisement

बुधवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार 
बुधवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1147.76 अंक यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 51444.65 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 326.50 अंक यानी 2.19 फीसदी ऊपर 15245.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

Advertisement

Related posts

ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल बढ़ा 2022 तक पद रहेंगे स्थापित

News Times 7

फे़सबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग को कांग्रेस का पत्र, व्हाट्सऐप-बीजेपी के गठजोड़ का आरोप

News Times 7

बीजेपी सांसद प्रताप सिन्हा की चेतावनी के बाद मैसूर में बस स्टॉप से गुंबद हटाए गए

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़