News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

जाने कहां बजेगी परिणीति-राघव की शादी की शहनाई, जानें वेन्‍यू से मेन्‍यू तक की सारी ड‍िटेल, देखें Wedding Card

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी की तारीख का इंतजार फैंस सगाई के बाद से कर रहे थे. लेकिन अब वो इंतजार खत्म हो गया है. बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह परिणीति चोपड़ा की शादी भी राजस्थान में ही होगी, ये फैंस कयास लगा रहे थे, लेकिन अब शादी का कार्ड सामने आ गया है. परिणीति और राघव चड्ढा की शादी इसी महीने होने वाली है. कपल का वेडिंग कार्ड सामने आ गया है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की डेट सामने आ गई है. शादी के सभी रस्में उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में होंगे. शादी का जो कार्ड सामने आया है उसके मुताबिक कपल 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेगा

शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी. 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसके बाद दोपहर में लीला पैलेस में मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई है. उसी शाम दोनों की संगीत सेरेमनी होने वाली है, जिसकी थीम 90s बेस्ड होगी.

Advertisement
24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी और लीला पैलेस पहुंचेगी.
लीला पैलेस में 24 की दोपहर 3:30 बजे जयमाला कार्यक्रम होगा. शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी, 24 की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन भी रखा गया है. इसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में रिसेप्शन रखा गया है. आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने शादी से पहले अपने सारे वर्क कमिटमेंट पूरे कर लिए हैं. फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही वह उदयपुर के लिए रवाना होंगी
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की थी. सगाई का फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ था. फंक्शन में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे
Advertisement

Related posts

दुनिया में सबसे अधिक बच्चे पैदा कर रहा अररिया और किशनगंज – बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष

News Times 7

दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त 12065 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरु

News Times 7

Gurmeet Ram Rahim: हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब, पूछा- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम किस आधार पर दी फरलो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़