News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

इंडिया’ गठबंधन दलों की बैठक में लालू यादव ने सरकार से पूछे कई सवाल

मुंबई. आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ एकजुट होकर उतरने को लेकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. के नेता मुंबई में एक साथ बैठे हैं. विपक्षी दलों के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. बैठक में पहुंचे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने ही अंदाज में एनडीए सरकार और नेताओं पर सवाल खड़े किए. उन्होंने स्विस बैंक में जमा पैसा वापस लाने के वादे पर भी चुटकी ली.

इंडिया’ गठबंधन दलों की बैठक में लालू यादव ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ‘स्विस बैंक का पैसा वापस लाएंगे’? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए हम लोगों का नाम लिया था. यह प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है. इतना ही नहीं देश की जनता से कहा गया था कि स्विस बैंक का पैसा वापस लेकर आएंगे और लोगों को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे. लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इसके लिए सरकार ने लोगों के जनधन खाते भी खुलवाए थे. हम पति-पत्नी ने भी अपना खाता खुलवाया. मगर पैसा नहीं आया. लालू यादव ने कहा, ‘मिला क्या? ये आप लोगों को भी मालूम होगा. असल में वो पैसा इन्हीं लोगों का था.’

चंद्रयान की सफलता पर क्या बोले लालू?
इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि चंद्रयान को लेकर काफी जय-जयकार हो रही है. चंद्रयान की सफलता पर हम सभी को गर्व है. इसके लिए हमारी शुभकामनाएं भी हैं.’

Advertisement

जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग
लालू ने कहा, ‘जांच एजेंसियों का सहारा लेकर विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. दबाव बनाया जा रहा है. देश में विपक्ष का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है, जिसे जांच एजेंसियों का सामना न करना पड़ा हो

Advertisement

Related posts

आप का बड़ा दांव -गुजरात में आप की सरकार बनते ही 3 महीने के भीतर 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ़्त

News Times 7

यूपी में योगी सरकार की कैबिनेट ने लव जिहाद पर अध्यादेश पास की ,जल्द ही कानून बनेंगे

News Times 7

मुंबई: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की आग फिर एक बार भड़की, नगरपालिका भवन को लगाई आग; 2 विधायकों के घर-ऑफिस पर हमला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़