News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का दावा, बोलीं- BJP ने बुक कर लिए हैं लोकसभा चुनाव के लिए सारे हेलिकॉप्टर

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस साल दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर पहले से ही बुक कर लिए हैं. ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई की एक रैली को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने आगाह किया कि यदि भाजपा को केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल मिलता है तो देश को “निरंकुश” शासन का सामना करना पड़ेगा. अगला आम चुनाव 2024 में होना है

उन्होंने राज्य में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोटों के लिए “गैरकानूनी गतिविधियों” में लिप्त कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि “कुछ पुलिसकर्मियों की मदद से” ऐसा हो रहा है. ममता ने कहा, “अगर भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लौटती है, तो देश को निरंकुश शासन का सामना करना पड़ेगा. मुझे आशंका है कि वे (भाजपा) दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकते हैं…भाजपा ने पहले ही हमारे देश को समुदायों के बीच कटुता वाले देश में बदल दिया है. अगर वे सत्ता में वापसी करते हैं, तो इससे हमारा देश नफरत का देश बन जाएगा.’

हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं’ ताकि…
ममता ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने ‘पहले ही सभी हेलीकॉप्टर बुक कर लिए हैं’ ताकि अन्य राजनीतिक दल प्रचार के लिए उनका इस्तेमाल नहीं कर सकें. तृणमूल कांग्रेस के अन्य सदस्यों के अनुसार ममता के बयान का अभिप्राय संभवत: देश भर में हेलीकॉप्टर बुक किए जाने से है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रविवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोटों के संदर्भ में ममता ने कहा, ‘कुछ लोग अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं और कुछ पुलिसकर्मी इसमें मदद कर रहे हैं.’अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोटों में नौ लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

हरित पटाखों के उत्पादन में क्या समस्या है?
ममता ने कहा, ‘ज्यादातर पुलिसकर्मी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे तत्वों की मदद कर रहे हैं. उन्हें याद रखना चाहिए कि रैगिंग-विरोधी प्रकोष्ठ की तरह, हमारे यहां बंगाल में भ्रष्टाचार-विरोधी प्रकोष्ठ भी है.’ उन्होंने पटाखा उद्योग से जुड़े लोगों से हरित पटाखों का निर्माण करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “हरित पटाखों के उत्पादन में क्या समस्या है? संभव है कि लाभ कुछ कम हो, लेकिन यह अधिक सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल है.”

ममता का आरोप- राज्यपाल संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन कर रहे
ममता ने यह आरोप भी लगाया कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं, और वह उनकी “असंवैधानिक गतिविधियों” का समर्थन नहीं करती हैं. मुख्यमंत्री ममता ने राज्यपाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘निर्वाचित सरकार के साथ पंगा नहीं लें.’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उन्होंने बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तीन दशक लंबे शासन को समाप्त किया था और अब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगी.

नहीं भूलना चाहिए कि यह उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि बंगाल है
यादवपुर विश्वविद्यालय में ‘गोली मारो’ के नारे लगाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय में नफरत फैलाने वाले नारे लगाने वालों को गिरफ्तार करने का पुलिस को निर्देश दिया है. ममता ने कहा, “ऐसे नारे लगाने वालों को नहीं भूलना चाहिए कि यह उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि बंगाल है.’ममता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नजर रखने में माहिर हैं. उन्होंने कहा, ‘इसलिए वह जब ऐसा कह रही हैं, तो हो सकता है कि आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) भी यही सोच रहा हो.’

Advertisement

चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी को गिरफ्तार करने योजना बना रही एजेंसी
माकपा नेता चक्रवर्ती ने कहा कि ममता बनर्जी का बयान अन्य राजनीतिक दलों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास भी हो सकता है. उन्होंने कहा, ” देखना होगा कि वास्तव में क्या होता है.’ भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों का जिक्र करते हुए ममता ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसी “लोकसभा चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी (तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव) को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है”. उन्होंने कहा, “मुझे हाल ही में एक संदेश मिला कि वे (ईडी) चुनाव से पहले उन्हें (अभिषेक को) गिरफ्तार कर लेंगे. उन्होंने कंप्यूटर पर फाइलें डाउनलोड कर ली हैं.” केंद्रीय एजेंसियों ने पशुओं की तस्करी और कोयला चोरी से जुड़े मामलों में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की है. हालांकि, तृणमूल सांसद ने इसे भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

News Times 7

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया इस्तीफा

News Times 7

शौचालय नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी का नामांकन रद्द ,विरोध में उत्तरी पार्टी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़