News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़नौकरीबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

Amazon के लोग आफिस मे नही करेंगे काम, लगी इस्तीफों की झड़ी

नई दिल्ली. कोरोना महामारी में शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर्मचारियों को खूब रास आया. इतना रास आया कि अब लोग ऑफिस जाने को तैयार नहीं है. वे हर हाल में घर से ही काम करना चाहते हैं. वहीं, ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन (Amazon) के कर्मचारी कंपनी की ताजा स्थिति के कारण काफी परेशान हो रहे हैं. दरअसल, कंपनी रिमोट वर्क की सुविधा खत्म करने की तरफ बढ़ रही है. इस वजह कंपनी के बहुत से कर्मचारी इस्तीफा दे रहे हैं

फरवरी 2023 में अमेजन ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम 3 दिन ऑफिस आने को कहा था. कारोबार को बढ़ाने की उम्मीद में कंपनी ने मई में यह नियम लागू किया था. हालांकि,  इस बदलाव से अमेजन के कर्मचारी नाखुश हुए. मई 2023 में कंपनी के लगभग 2 हजार कर्मचारियों ने ऑफिस में वापसी के आदेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. अब जब कंपनी कर्मचारियों को ऑफिस बुला रही है तो कर्मचारी इस्तीफा दे रहे हैं.

टीम से जुड़ने के लिए ‘सेंट्रल हब’ में रीलोकेट होने के लिए कहा
CNBC की खबर के मुताबिक कुछ दिन पहले, कर्मचारियों को एक मेल आया कि वे सप्ताह में कम से कम 3 दिन ऑफिस नहीं आ रहे हैं और अपने सहकर्मियों के साथ ऑफिस में जुड़ने की अपेक्षा को पूरा नहीं कर रहे हैं. अब कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को टीम से जुड़ने के लिए ‘सेंट्रल हब’ में रीलोकेट होने के लिए कहा है

Advertisement

कंपनी छोड़ रहे कर्मचारी
ई-कॉमर्स कंपनी ने कर्मचारियों से कहा कि वे रीलोकेट हों या किसी अन्य पद के लिए अप्लाई करें या फिर रिजाइन कर दें. कई कर्मचारी ऑफिस इस्तीफा देने का फैसला किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन ने कर्मचारियों को 2024 की पहली छमाही तक किसी सेंट्रल हब (न्यूयॉर्क सिटी, सिएटल, ऑस्टिन, टेक्सास और अर्लिंगटन) में जाने के लिए कहा है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि रीलोकेशन मैंडेट से कंपनी के थोड़े वर्कफोर्स पर असर पड़ेगा.

Advertisement

Related posts

देश में मंकीपॉक्स के मामले में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ,निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन

News Times 7

रिलीज से पहले ही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ विवादों में घिरी, एमपी के बाद अब यूपी में भी ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री, CM योगी भी देखेंगे फिल्म

News Times 7

भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय का ओडिशा तट से किया सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने दी बधाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़