News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सीएम KCR पर राहुल का बडा हमला, बोलो KCRका ‘रिमोट कंट्रोल’ पीएम के पास

खम्मम (तेलंगाना). कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) पर तीखा हमला करते हुए रविवार को कहा कि उनका ‘रिमोट कंट्रोल’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है. कांग्रेस नेता ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को ‘‘भाजपा की बी-टीम’’ बताते हुए इसका नया नामकरण ‘बीजेपी रिश्तेदार पार्टी’ किया. गांधी ने आरोप लगाया कि राव और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें (बीआरएस) भाजपा के सामने झुकने को मजबूर कर दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं से कहा है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी समूह में शामिल नहीं होगी, जहां बीआरएस होगी. गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीआरएस बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है. केसीआर (के चंद्रशेखर राव) सोचते हैं कि वह राजा हैं और तेलंगाना उनकी रियासत है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा संसद में भाजपा के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन राव की पार्टी ‘भाजपा की बी-टीम’ रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का रिमोट कंट्रोल है.’

जैसा कर्नाटक में हुआ, वैसा ही तेलंगाना में होने जा रहा
गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने हाल में कर्नाटक में भ्रष्ट और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा और हमने राज्य में गरीबों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और वंचितों के समर्थन से उन्हें हराया.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही कुछ तेलंगाना में होने जा रहा है. एक तरफ राज्य के अमीर और शक्तिशाली लोग होंगे और दूसरी तरफ हमारे साथ गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान और छोटे दुकानदार होंगे. कर्नाटक में जो हुआ, वही तेलंगाना में भी दोहराया जाएगा.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

दुर्गापूजा से पहले बंगाल में फिर से गिर सकता भाजपा का विकेट, बड़े नेता सब्यसाची दत्त थामेंगे TMC का हाथ

News Times 7

BJP, अंबेडकर जयंती से शुरू होगा ‘घर-घर जोड़ो’ अभियान, देखें पूरा शेड्यूल

News Times 7

एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनें अडाणी जानिये कितनी है सम्पति

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़