शहनवाज अली/भोजपुर: बिहार के आरा में अब दीवार महापुरुषों का इतिहास बता रही है. जिला समाहरणालय, नगर निगम और नागरी प्रचारिणी समेत कई सरकारी भवनों पर जिला से जुड़े और राष्ट्र से जुड़े महापुरुषों के चित्र को बना उनकी उपलब्धियों को गिनावाया जा रहा है. इसमें भोजपुर के महान वीर सपूतों की जानकारी दी गई है. लोग इसे एक अच्छी पहल बता रहें हैं.
जिला समाहरणालय में डीएम राजकुमार के आदेश पर एक तरफ 35 फीट की बड़ी और ऊंची पेंटिंग महान गणितज्ञ डॉक्टर वसिष्ठ नारायण सिंह की बनाई गई है, तो दूसरी तरफ इतनी ही ऊंची पेंटिंग महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की भी बनी है. चित्र बनाने के दो फायदे साफ नजर आ रहे हैं. एक तो महापुरुषों के चित्र से दीवार और समाहरणालय की खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं, तो दूसरी तरफ महापुरुषों के इतिहास को और उनकी उपलब्धियों की यादों को भी ताजा किया जा रहा है.
नगर निगम में बनाई गई है पेंटिंग
आरा नगर निगम भवन का जीणोद्धार किया गया है. खूब रंग-बिरंगे पेंट से पेंटिंग की गई है. लेकिन इसमे जो आकर्षण का बात है, वह है बेहद खूबसूरत बनाई गई महापुरुषों की तस्वीर. नगर निगम के दीवारों पर तीर्थंकर महावीर,बाबू वीर कुंवर सिंह,महात्मा गांधी,डॉ.वसिष्ठ नारायण सिंह,भामा साह,लोक कलाकार भिखारी ठाकुर और इत्यादि लोगों की खूबसूरत पेंटिंग की कलाकीर्तियां की गई है.!
युवा कर रहे हैं सराहना
जिला प्रसाशन के द्वारा शुरू किए गए इस पहल से आरा का युवा वर्ग बेहद ही खुश हैं. स्थानीय युवा विकास कुमार ने बताया कि जिला प्रसाशन के द्वारा शुरू किया गया कार्य महापुरुषों के सम्मान को बढ़ाने का है. अगर ऐसी पेंटिंग शहर के सभी सार्वजनिक जगहों पर की जाय तो खूबसरती के साथ महापुरुषों के इतिहास को भी युवा और बच्चों को जानने का मौका मिलेगा.