नई दिल्ली. चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र (XUAR) में उइगर मुस्लिम किसी भी धार्मिक परंपरा का पालन नहीं कर सकते हैं. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) द्वारा निर्देशित, उइगर आबादी के बच्चे धार्मिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं या धार्मिक प्रथाओं का पालन नहीं कर सकते हैं. शिनजियांग प्रांत के लगभग 35 लाख उइगर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों को जेल शिविरों में नजरबंद कर दिया गया है. जिसे CCP पुन: शिक्षा केंद्र कहती है.
उइगर मूल निवासियों की आबादी घटकर आधी हो गई है जबकि मुख्य भूमि चीन से हान चीनी आबादी अब लगभग उनके बराबर है और प्रांत के प्रशासन और आय पर हावी है. XUAR भौगोलिक रूप से चीन का सबसे बड़ा प्रांत है. चीनी अत्याचार को साल 2022 में ‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर रिपोर्ट’ में विस्तार से वर्णित किया गया है. जिसे इस सप्ताह अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी किया गया था. प्रांत में सीसीपी की क्रूरताओं के बारे में पहले की खोजी रिपोर्टों को यह आगे बढ़ाता है जिसे चीन के बाहर कई लोग नरसंहार कहते हैं