News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पटना के चर्चित व्यवसायी निखिल जालान की अचानक संदिग्धावस्था में मौत की खबर से मचा हड़कंप

पटना. पटनासिटी के चौक थानाक्षेत्र स्थित प्रतिष्ठित किला हाउस में चर्चित व्यवसायी निखिल जालान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. गले में फंदा होने के कारण प्राथमिक तौर पर मामला खुदकुशी का लगता है. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

घटना बीते शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बीती देर रात पुलिस को प्रतिष्ठित किला हाउस में चर्चित व्यवसायी निखिल जालान के पंखे से लटक कर खुदकुशी कर लिए जाने की सूचना मिली. पुलिस के किला हाउस पहुंचने के बाद कारोबारी निखिल जालान को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कारोबारी ने किस कारण खुदकुशी की यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

घटनास्थल से भी पुलिस को किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट अब तक बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एफएसएल की टीम से भी मदद मांगी है. बताया यह भी जा रहा है कि खुदकुशी करने के पूर्व व्यवसायी निखिल जालान ने बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही अपनी बेटी से फोन पर बात भी की थी, और उसके बाद उन्होंने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.

Advertisement

घटना के बाद पूर्व मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर व्यवसायी के परिजनों से मुलाकात की. पूरे मामले पर पूछे जाने पर व्यवसायी के परिजनों ने इस संबंध में मीडिया से बात करने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया. वहीं चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने खुदकुशी की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है. गौरतलब है कि जालान किला हाउस में संपत्ति विवाद को लेकर कई मसले लगातार विवाद और सुर्खियों में रहे हैं, ऐसे में पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन तफ्तीश कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

BJP सांसद वरुण गांधी ने अग्निवीरों के लिए अपनी पेंशन छोड़ने की पेशकश

News Times 7

कियारा आडवाणी जैसलमेर के लिए हुई रवाना,सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी संग लेंगे सात फेरे

News Times 7

रेलवे का बड़ा तौफा ,श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा जाने के लिए श्रद्धालुओं को मिली इन ट्रेनों की सौगात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़