News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

400 करोड की लागत से बनेगा राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम, एक साथ बैठ सकेंगे 75 हजार दर्शक

जयपुर. दुनिया का तीसरा एवं भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनने जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एकेडमी (RCA) और निजी कंपनी हिन्‍दुस्‍तान जिंक के बीच इसको लेकर एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा आयोजित इन्‍वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 के मौके पर अनिल अग्रवाल (चेयरमैन वेदांता ग्रुप) ने आरसीए द्वारा निर्माण कराए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सहयोग करने की घोषणा की थी.

आरसीए में राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एमओयू हस्ताक्षर समारोह में डॉ. सीपी जोशी (अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा एवं मुख्य संरक्षक आरसीए), वैभव गहलोत (अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ) आदि मौजूद रहेंगे. आरसीए द्वारा किए गए निर्णयानुसार एमओयू होने पर स्टेडियम का नाम ‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम-जयपुर’ रखा जाएगा.

100 एकड़ में बन रहा स्टेडियम
राजस्थान क्रिकेट के अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में राज्य सरकार आरसीए को दिल्ली रोड जयपुर में 100 एकड़ भूमि आवंटित की है. इसपर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर में बनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 75,000 दर्शकों की होगी. इस भव्य स्टेडियम के तैयार होने के बाद यह दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा, जिसमें दर्शक क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे.

Advertisement

2 चरणों में होगा निर्माण
जयपुर में बन रहे इस भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 2 चरण में किया जाएगा. प्रथम चरण का कार्य निर्माणाधीन है, जिसमें 40,000 दर्शक क्षमता के वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण होगा. इसे बनाने में कुल लागत 400 करोड़ रूपये होगी, जिसमें से 300 करोड़ रुपये निजी कंपनी (हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड) और शेष राषि 100 करोड़ रुपये आरसीए द्वारा दिया जाएगा.

स्टेडियम में होंगी 11 पिच
राजस्थान क्रिकेट एकेडमी और हिन्‍दुस्‍तान जिंक कंपनी द्वारा तैयार किए जा रहे इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, 1 क्रिकेट एकेडमी, हॉस्टल, पार्किंग सुविधा, स्पोर्ट्स क्लब, होटल, जिम जैसी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

तेलंगाना में सत्‍ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी 4%मुस्लिम आरक्षण को खत्‍म कर देगी – अमित शाह

News Times 7

कोविड-19 संक्रमण उन्हीं राज्यों में फैल रहा है, जहां केंद्र सरकार चाहती है-जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती

News Times 7

हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में ओवैसी की पार्टी दूसरे नंबर पर काबिज ,हार कर भी बीजेपी फायदे में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़