News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

देश मे कोरोना का कहर फिर से शुरू, एक दिन मे नये केस 4400 के पार

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 4435 नए केस सामने आए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 23000 के पार पहुंच गई है. यह 25 सितंबर 2022, के बाद पहली बार है जब एक दिन में 4000 से अधिक कोरोना केस देश में दर्ज हुए हैं. पिछले साल 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक ताजा मामलों के साथ, भारत की COVID-19 टैली 4.47 करोड़ (4,47,33,719) पहुंच गई है, वहीं 15 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई है.

महाराष्ट्र से 4, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से 1-1 कोविड मौतें दर्ज हुई हैं; केरल ने 4 पुरानी मौतों को कोविड सूची में जोड़ा है. ​सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 23,091 है. सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई. दैनिक सकारात्मकता दर 3.38 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.79 प्रतिशत दर्ज की गई. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,79,712 हो गई है, जबकि कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इससे पहले मंगलवार को देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले थे, जबकि 11 मरीजों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि देश में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तीसरी सूची की जारी

News Times 7

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की तारीख फिर से बढी, अब 10दिसंबर को होगा परीक्षा

News Times 7

बुरी खबर -बजाज की पल्सर बाइक होने वाली है बंद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़