पटना. बिहार में शिक्षक भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों को होली पर बड़ी खुशबरी मिलने वाली थी. लेकिन बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में तीन शिक्षकों की बहाली पर कोई चर्चा नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में शिक्षक भर्ती की नई नियमावली को लेकर बात नहीं हुई. कैबिनेट बैठक में शिक्षक भर्ती को लेकर चर्चा न होने के चलते उम्मीदवार नाराज हो गए हैं. अभ्यर्थियों आंदोलन का ऐलान किया है. उम्मीदवारों ने चेतावनी दी है कि होली के बाद वे पटना में आंदोलन करेंगे. दरअसल, अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती की नई नियमावली पर मुहर लगने की काफी उम्मीदें थी. जबकि सभी विभागों की इस पर सहमति मिल गई है. इसके बावजूद देरी हो रही है.
नई शिक्षक बहाली नीति लागू होने के बाद जिले स्तर पर सिर्फ एक ही नियोजन इकाई होती. अभी इनकी संख्या 9222 है. इससे अभ्यर्थियों को एक ही आवेदन करना होगा. नई व्यवस्था में नियुक्ति की अनुशंसा नियोजन इकाई की जगह आयोग की ओर से की जाएगी. हांलाकि नियुक्ति पत्र का वितरण जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा. केंद्रीकृत ऑनलाइन आवेदन से उम्मीदवारों के समय एवं पैसों की बचत होगी.