News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अगर होली पर बजा अश्लील, फूहड़ गीत तो ख़ैर नहीं, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि होली में अश्लील और फूहड़ गीत भी न बजने पाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आस्था का सम्मान किया जाए और अराजकता पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़ आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे. उन्होंने कहा कि होली में अश्लील/फूहड़ गीत न बजे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई घटना छोटी नहीं, सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचें. उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्व-त्योहारों पर अफवाह से सावधान रहें. प्रशासनिक अधिकारी धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजन से संवाद करें.

शोभायात्रा/जुलूस के रूट पर विशेष साफ-सफाई हो
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शोभायात्रा/जुलूस के रूट पर विशेष साफ-सफाई हो. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाये जाय. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी गणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा , “होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे. सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पेट्रोल डीजल की कीमतों मे लगातार बढोत्तरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 90तो डीजल 80के पार

News Times 7

धोनी के घर चहल और उनकी पत्नी बने मेहमान, दावत में परोसे गए ये खास व्यंजन , PHOTOS

News Times 7

फिजूल बयानों के लिए मशहूर जीतन राम मांझी ने कहा- बड़े लोगों’ की तरह गरीब चुपचाप पिएं शराब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़