News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

फिजूल बयानों के लिए मशहूर जीतन राम मांझी ने कहा- बड़े लोगों’ की तरह गरीब चुपचाप पिएं शराब

पटना.  अक्सर फिजूल बयानों से विवादों में रहने वाले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी . इस बार उन्होंने बिहार के गरीबों को सलाह दी कि वो शराब पीने की कला अमीर लोगों से सीखें, जो नशा के बाद हंगामा नहीं करते और चुपचाप सो जाते हैं. मांझी ने शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने एक शराबी व्यक्ति  की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि अनर्थ हो रहा है. मामले में एक व्यक्ति काम के बाद शराब पीकर सड़क किनारे बैठकर हंगामा कर रहा था तभी पुलिस वहां पहुंच जाती है और ब्रेथ ऐनलाइजर से जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया.Jitan Ram Manjhi News: जीतन राम मांझी ने फिर से दोहराया, 'थोड़ी-थोड़ी शराब  पीना गलत नहीं' - jitan ram manjhi reiterated it is not wrong to drink a  little alcohol - Navbharat

मांझी ने कहा कि एक या दो पैग लेने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्हें (गरीबों को) बड़े साहबों का अनुकरण करना चाहिए जो चुपचाप रात में कुछ घूंट का आनंद लेते हैं और सो जाते हैं. इसलिए, कभी पकड़े नहीं जाते. पूर्व मुख्यमंत्री ने चिकित्सकीय आधार पर सीमित मात्रा में शराब के फायदे बताने वाले अखबार के लेखों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर चाहे वो किसी भी जाति, धर्म के हों, दिन भर कठिन मेहनत के बाद आराम चाहते हैं, लेकिन पीने के बाद हंगामा के कारण वो बदनाम हैं. अगर वो सही से पीना सीख जाएं और संयमित रहें तो कोई परेशानी नहीं होगी.

Advertisement

बिहार के कई नेता दबी जुबान से शराबबंदी के कारण असुविधा की बात कहते हैं, हालांकि जीतन राम मांझी जैसे कुछ ही नेता हैं जो सरेआम ऐसे सवालों पर अपनी राय जाहिर करते रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि जब तक वो पद पर रहेंगे शराबबंदी कानून रहेगा. जिन लोगों या बाहर से आने वालों को इस कानून से असुविधा होती है उन्हें या तो आदत बदल लेनी चाहिए या राज्य में आने से परहेज करना चाहिए.

Advertisement

Related posts

बिहार और झारखंड में कुल 16 विधायकों ने किया था एनडीए प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान ,कहा -सुनी ‘अंतरात्‍मा की आवाज

News Times 7

दमघोंटू प्रदूषण के बीच दिल्‍ली सरकार ने 20 नवंबर के करीब आर्टिफिशियल बारिश कराने का किया फैसला

News Times 7

इंडोनेशिया के बाली मे भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़