News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सिख कैदियों की रिहाई को लेकर हंगामा, तलवार से हुऐ हमले में दर्जन भर पुलिस वाले घायल

चंडीगढ़. पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान राजधानी चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. इस दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थर बरसाए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया तथा वाटर कैनन का भी प्रयोग किया. हालांकि इससे प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए और तलवारें तथा डंडे लेकर पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.

प्रदर्शनकारियों के हमले में 13 पुलिसकर्मी घायल
हालात बिगड़ती देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के हमले में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. घायल पुलिसवालों को उपचार के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.लाठी-डंडों और तलवार से पुलिस पर हमला
चंडीगढ़ के डीजीपी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘कई प्रदर्शनकारियों के पास लाठी-डंडे, रॉड और तलवार थे. इन प्रदर्शनकारियों को रोका गया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. कुछ प्रदर्शनकारी घोड़ों पर सवार होकर आए थे जिनमें निहंगों के दल भी थे. उनके पास भी तलवार थे, जिससे पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

सनकी है ये आर्मी का जवान शराब पीकर मोहल्ले में दागता था गोलियां तलाशी में घर से मिला हथियारों का जखीरा

News Times 7

जानिए किस राज्य में बन रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, चलते-चलते ही चार्ज हो जाएंगी बसें

News Times 7

बिहार में शाहनवाज हुसैन को मंत्री बना बंगाल में बड़ा संदेश देने की कोशिश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़