News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बजी रणभेरी, जाने कब होगी वोटिंग,कब आएंगे नतीजे

Election Commission Assembly election 2023 dates: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग (election commission press conference) ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम (Nagaland, Tripura and Meghalaya poll schedule) की घोषणा कर दी है. त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने  बताया कि 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे. बता दें कि इसके लिए चुनाव आयोग ने आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. यहां बताना जरूरी है कि तीनों राज्यों के विधानसभाओं का कार्यकाल इसी साल मार्च में खत्म हो रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई.

Election Commission Press Conference on Nagaland Tripura Meghalaya Assembly election 2023 Updates:

जानें कहां कब होगी वोटिंग
नागालैंड: 27 फरवरी
मेघालय: 27 फरवरी
त्रिपुरा: 16 फरवरी

Advertisement

त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना की तिथि- 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि- 30 जनवरी- 31 जनवरी

मेघालय और नागालैंड के लिए अधिसूचना की तिथि
नामांकन की अंतिम तिथि- 7 फरवरी

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे कब: 2 मार्च 2023

Advertisement

-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नागालैंड और मेघालय में एक साथ ही चुनाव होंगे. उन्होंने चुनावी कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को मतदान होगा, वहीं नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. इन तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे  एक साथ ही 2 मार्च को आएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

-नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में वोटरों की संख्या 62.8 लाख
-महिला वोटरों की संख्या-31.47 लाख
-पहली बार वोट डालने वाले वोटरों की संख्या-1.76

Advertisement

-तीनों राज्यों में 2.23 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं.
-हमने उन लोगों के लिए एडवांस नोटिस का प्रावधान बनाया है जो 17 के हो गए हैं लेकिन 18 साल के नहीं हुए हैं ताकि 18 साल का होते ही उन्हें वोटर कार्ड मिल जाए और उनका नाम जुड़ जाए.
-इन तीनों राज्यों में ऐसे 10 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
-तीनों राज्यों में 9000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे.
-इनमें 376 ऐसे होंगे जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे.

-चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में 62.8 लाख वोटर हैं, जो मतदान करने के योग्य हैं. इनमें से करीब 32 लाख महिला वोटर हैं.

-चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और हम इन राज्यों में भी हिंसा को रोकने के लिए कमिटेड हैं. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में महिला वोटरों का शेयर बढ़ रहा है.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

विकराल रूप ले चुकी है कोरोना महामारी ,24 घंटे में 1 लाख 99 हजार 376 नए मरीज मिले

News Times 7

गुजरात तट पर 3,300 किलोग्राम ड्रग्‍स जब्त,कीमत ₹2000 करोड़

News Times 7

यूक्रेन की हसीना ने मॉडलिंग छोड़ देश बचाने के लिए थामी थी हथियार,मिसाइल अटैक में हुई मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़