News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत,पहली बार कोई टीम 300 रन से हारी

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है. उसने तीसरे वनडे में (IND vs SL) श्रीलंका को 317 रन से हराया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है. मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. जवाब में श्रीलंका टीम 22 ओवर में 73 रन पर सिमट गई. भंडारा ने चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 4 विकेट झटके. इसी के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. श्रीलंका की टीम कभी भी भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में नहीं हरा सकी है. इससे पहले बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था. उसने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम कभी भी मैच में नहीं दिखी. उसके 5 विकेट सिर्फ 37 रन पर ही गिर गए थे. इसके बाद कप्तान दासुन शनाका से उम्मीद की थी, लेकिन वे सिर्फ 11 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शिकार हुए. 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. सिराज के अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट झटके.

वेस्टइंडीज में मिली थी सबसे बड़ी जीत
इससे पहले टीम इंडिया की वनडे में सबसे बड़ी जीत 257 रन की थी. मार्च 2007 में वर्ल्ड कप में एक मुकाबले में भारत ने बरमूडा को 257 रन से मात दी थी. यह मुकाबला वेस्टइंडीज में खेला गया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 413 रन बनाए थे. वीरेंद्र सहवाग ने शतक जड़ा था. जवाब में बरमूडा की टीम 156 रन बनाकर पवेलियल लौट गई थी. इसके अलावा 2008 में भारत ने कराची में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 256 रन से बड़ी जीत हासिल की थी.टीम इंडिया को इसके अलावा और 3 मैच में 200 या उससे अधिक रन से जीत मिल चुकी है. 2022 में उसने बांग्लादेश को 227 रन से, 2018 में वेस्टइंडीज को 224 रन से और 2003 में बांग्लादेश को 200 रन रन से मात दी थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

77वीं जयंती पर याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ,राहुल गांधी ने पुष्प चढ़ाकर पिता को किया याद

News Times 7

चेतन भगत ने किया ट्वीट, आम आदमी के हाथ में होगी कोरोना वैक्सीन

News Times 7

तेजस्वी करेंगे मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात ,साथ ही विपक्ष के कई नेता रहेंगे मौजूद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़