News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

देश में कोरोना की आहट शुरू फिर से हो सकता है पाबंदियों का दौर, PM की हाई लेवल मीटिंग हुई खत्म

नई द‍िल्‍ली. चीन और दुन‍िया के कई देशों में कहर बरपा रहे कोरोना को लेकर भारत पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में व‍ीड‍ियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जर‍िए केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ हाई लेवल मीट‍िंग की गई. देश और दुन‍िया में कोव‍िड को लेकर मौजूदा हालातों से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी को अवगत कराया गया है. मीट‍िंग में केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडव‍िया समेत अन्‍य वर‍िष्‍ठ अध‍िकारी शामि‍ल थे

पीएम मोदी कोव‍िड की स्‍थ‍ित‍ि को लेकर द‍िल्‍ली, महाराष्‍ट्र और कई राज्‍यों के साथ इस पर खास चर्चा भी की. इस मीट‍िंग के दौरान कोरोना की रोकथाम को लेकर कई अहम न‍िर्णय भी ल‍िए जा सकते हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय भी वैश्‍व‍िक कोव‍िड मामलों पर गहन नजर बनाए हुए है. माना जा रहा है क‍ि मीट‍िंग के बाद कई बड़े और खास कदम उठाए जा सकते हैं. इनमें रेंडम चेक‍िंग से लेकर मास्‍क की अन‍िवार्यता आद‍ि प्रमुख हो सकती है. राज्‍यों को खास एडवाइजरी जारी करने के फैसले भी ल‍िए जा सकते हैं

मीटिंग में गृह मंत्रालय के भी अध‍िकार‍ियों के होने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है क‍ि सरकार अगर कोई प्रत‍िबंध या फैसले लेती है तो उसमें सीधा उसका हस्‍तक्षेप होता है. इसल‍िए मीट‍िंग में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्री अम‍ित शाह के अलावा मंत्रालय के आला अफसर भी मौजूद हैं.

Advertisement

बताते चलें क‍ि चीन में ‘जीरो कोविड’ पॉलिसी हटने के बाद से हालात बेहद खराब हो गए हैं. इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी च‍िंता जाहि‍र कर चुका है. जापान, जर्मनी, ब्राज‍ील और साउथ कोर‍िया आद‍ि देशों में भी यह अपना व‍िकराल रूप द‍िखा रहा है. ऐसे में चीन (China) से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रत‍िबंध लगाने की मांग भी तेजी से उठ रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों से न‍िपटने के ल‍िए चीन से आने वाली फ्लाइट्स (China flights) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है

Advertisement

Related posts

कोरोना से लॉकडाउनका का काउंटडाउन शुरू,27 शहरों में लगा लॉकडाउन ,जानिये अभी देश के हालात

News Times 7

जिस नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल में था बंद युवक जेल से छूटने पर किया फिर उसी नाबालिग के साथ रेप

News Times 7

गुजरात विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कराया श्रद्धा मर्डर केस की एंट्री, सवाल सत्ता से नहीं विपक्ष से

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़