News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

गाम्बिया मे कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में केंद्र सरकार ने मेडन फार्मा कंपनी को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली. गाम्बिया में कथित रूप से भारतीय कफ सिरप से 70 बच्चों की मौत के मामले में केंद्र सरकार कफ सिरप बनाने वाली कंपनी को क्लीन चीट दे दी है. भारतीय कंपनी मेडन फार्मा को गुरुवार को केंद्र सरकार की तरफ से कथित रूप से बच्चों की मौत के मामले में क्लीन चिट दे दी गई है. केंद्र सरकार ने कहा है कि मेडन फार्मा का सीरप स्टैंडर्ड क्वालिटी का है और इसमें किसी तरह की मिलावट नहीं पाई गई है. यह जानकारी केंद्र सरकार की तरफ से राज्यसभा में दी गई है

बता दें कि मेडन फार्मा पर उस वक्त सवाल ऊठे जब अफ्रीका के गांबिया में 66 बच्चों की मौत हो गयी और आरोप लगे कि मेडन फार्मा के कफ सीरप पीने से इन बच्चों की मौत हुई है. केंद्र सरकार ने राज्य सभा मे जवाब देते हुए कहा कि जांच में मेडन फॉर्मा के कफ सीरप में कोई खामी नहीं पायी गयी है. अफ्रीका के गांबिया में 66 बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉ वाई के गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था

चार सदस्यीय समिति में चिकित्सा संबंधी स्थायी राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. वाई के गुप्ता, पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की डॉ. प्रज्ञा डी यादव, नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के महामारी विज्ञान विभाग की डॉ. आरती बहल और सीडीएससीओ के ए.के. प्रधान शामिल थे. भारत में निर्मित चार कफ सिरप से गांबिया में संभावित रूप से 66 बच्चों की मौत के मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से प्राप्त विवरण और प्रतिकूल घटना रिपोर्ट की जांच के लिए सरकार ने विशेषज्ञों की चार सदस्यीय समिति का गठन किया था

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे-ADR(एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ की एक रिपोर्ट)

News Times 7

सुशील मोदी करेंगे 2 दिसंबर को राज्यसभा के लिए नामांकन

News Times 7

भाजपा के स्वामी ने ही भाजपा को डीजल और पेट्रोल के मुद्दे पर घेरा कहा -यह जनता का शोषण लेवी हटाए सरकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़