आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कोच के मामले में न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं. फ्लेमिंग के नाम आईपीएल के सबसे ज्यादा मैचों में कोचिंग देने का रिकॉर्ड है. चेन्नई सुपर किंग्स का कोच बनने से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग इस फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल (2008) के पहले सीजन में खेले थे.
आईपीएल में सीएसके को सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाने में स्टीफन फ्लेमिंग का पर्दे के पीछे से अहम रोल रहा है. साल 2020 को छोड़ दिया जाए तो फ्लेमिंग के कोचिंग के करियर में सीएसके (CSK) ने हर बार प्लेऑफ का टिकट कटाया है. फ्लेमिंग के कोचिंग करियर में सीएसके ने 2010, 2011, 2018, और 2021 में खिताब अपने नाम किया है.
श्रीलंका के दिग्गज कप्तान महेला जयवर्धने को रिकी पोंटिंग के बाद मुंबई इंडियंस ने साल 2017 में अपना कोच नियुक्त किया. जयवर्धने का मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी से बतौर कोच जुड़ना लकी साबित हुआ. मुंबई ने उसी साल राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स को सांस रोक देने वाले फाइनल में 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया.
2018 सीजन (तब मुंबई इंडियंस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. ) को छोड़कर मुंबई इंडियंस महेला जयवर्धने की कोचिंग करियर में लगातार दो बार 2019 और 2020 में चैंपियन बनने में सफल रही. बतौर कोच जयवर्धने के नाम 4 सीजन में 3 ट्रॉफी दर्ज हैं.
आईपीएल में सबसे सफल कोच में ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी तीसरे नंबर पर हैं. टॉम मूडी (Tom Moody) ऑस्ट्रेलिया के 1987 और 1999 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. मूडी ने 2001 में क्रिकेट से संन्यास लिया था . वह श्रीलंकाई टीम को 2005 और 2007 में कोचिंग दे चुके हैं. मूडी के मार्गदर्शन में श्रीलंकाई टीम साल 2007 में विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी.
टॉम मूडी साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के कोच बने थे. दो साल तक इस टीम के साथ बतौर कोच टॉम मूडी के लिए रिजल्ट मिलाजुला रहा. पंजाब किंग्स टूर्नामेंट के पहले ही सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय करने में सफल रही लेकिन इसके बाद उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टॉम मूडी को साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम का कोच नियुक्त किया. हैदराबाद के साथ मूडी का कोचिंग रिकॉर्ड शानदा रहा. साल 2016 में हैदराबाद ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया जबकि साल 2018 में टीम उप विजेता रही थी. इसके अलावा एसआरएच (SRH) टीम 2013, 2017 और 2019 में प्लेऑफ में एंट्री मारने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस ने बेशक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो, बावजूद इसके वह कोच के रूप में बहुत सफल रहे हैं. बेलिस आईपीएल के सबसे सफल कोच में से एक हैं. बेलिस ने साल 2007 से 20111 तक श्रीलंका टीम को कोचिंग दी जबकि 2015 से 2019 तक वह इंग्लैंड टीम के कोच रहे. बेलिस की देखरेख में श्रीलंकाई टीम 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी जबकि इंग्लैंड ने टीम वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. (AFP)