पटना. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदेल हुआ है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. चुनाव से पहले गृह विभाग ने बिहार में 153 डीएसपी के तबादले अधिसूचना जारी कर दी है. यानि बिहार में 153 DSP का तबादला किया गया है.
बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. बीते 6 मच को सबसे पहले बिहार में 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया था. वहीं इसके बाद बिहार में 15 आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर का नोटिफिकेशन भी निकाला गया था. सामान्य प्रशासन विभाग ने जहानाबाद, कटिहार, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी सहित कई विभाग के सचिव और प्रधान सचिव का भी तबादला किया है.
Advertisement
Advertisement